स्वच्छता अभियान के तहत जल स्रोत एवं सार्वजनिक स्थानों पर चल रहा अभियान
–गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं की रिपोर्ट —
हिमाद संस्था एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 18 जून तक चलाएं जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत महिला स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादक समूह,पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जल स्रोत एवं सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत कर्णप्रयाग विकासखंड के नौटी बाजार में प्लास्टिक की वस्तुओं को एकत्रित कर उनका वैज्ञानिक विधि से उन्मूलन किया गया।इस मौके पर आयोजित एक गोष्ठी में हिमाद के सचिव एवं पैरा लीगल स्वयंसेवक उमाशंकर बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से जिले में स्वच्छता अभियान का संचालिन किया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग से गांव-गांव तक फैल चुके प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन के साथ ही,जीवन के लिए महत्वपूर्ण जल के स्रोतों को संरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने प्लास्टिक निर्मित समग्रगियो का कम-से-कम उपयोग करने की अपील की।
इस मौके पर तमाम संगठनों के सहयोग से नौटी बाजार में स्वच्छता रैली निकालने के साथ ही वृहद रूप से सफाई की गई।इस अवसर पर हिमाद की समन्वयक प्रभा रावत,आरती समूह पुडियाडी की अध्यक्षा लीला देवी कल्याणी की समिति की अध्यक्षा पार्वती देवी, होली की अध्यक्ष नीमा देवी, दियारकोट की सरिता देवी,धानई की परवीन बेगम, लक्ष्मी देवी अंजली देवी, हिमाद की काजल रावत, भूपेंद्र गुसाई रोहित रावत, संदीप चौहान, अंजली सिरौली की अध्यक्ष रेखा देवी ममता देवी आरती देवी, पुष्पा देवी, सुशीला देवी, आदि ने अभिनय में सक्रिय भूमिका निभाई।