राजनीति

नगर निकाय एव लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी गौचर कांग्रेस कमेटी

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं
नगर कांग्रेस कमेटी गौचर की बैठक में नगर निकाय एव लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा करने के उपरांत सदस्यता अभियान पर बल दिया गया।


नगर अध्यक्ष सुनील पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बूथ लेवल के एजेंटों, वार्डों अध्यक्षों व कोर कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में लोकसभा चुनाव से पहले सदस्यता अभियान के साथ ही विभिन्न सम्मेलनों को करने व डोर टू डोर संपर्क करने का निर्णय भी लिया गया।

इस अवसर पर वार्डों के अध्यक्षों बूथ लेवल एजेंटों एवं अलग अलग प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी। कार्यकर्ताओं को किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार रहने एवं तैयारियां करने को कहा गया।

हाल ही में सेना से सेवानिवृत्त हुए सुनील सिंह बिष्ट ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। और कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव हो या निकाय चुनावों में जिसको भी टिकट देगी कार्यकर्ता एक जुटता से उसी के लिए काम करेंगे। लेकिन पार्टी का टिकट देते समय पार्टी नेतृत्व द्वारा कार्यकर्ताओं की राय भी लिया जाएगा।

पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस तरह से नगर कांग्रेस गौचर बैठकों का आयोजन करती है वह सराहनीय है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होता है। इस तरह की बैठकों का आयोजन आगे भी किया जाना चाहिए। प्रत्येक बूथ स्तर पर बैठकों का आयोजन एक बार पुनः करने का निर्णय भी लिया गया। एक प्रस्ताव के तहत प्रत्येक बूथ पर यूथ व महिला को जोड़े जाने पर जोर दिया गया सभी कार्यकर्ताओं ने एक जुटता से पार्टी को मजबूत करने की बात कहीं।

बैठक नगर महामंत्री महांबीर नेगी,नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रजनी लिंगवाल,नगर एस सी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एम एल राज,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदू पंवार, जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी,जगदीश कनवासी, हरीश नयाल, पूर्व मण्डी अध्यक्ष संदीप नेगी,मदन लाल टमटा,सन्तोष कोहली,अर्जुन नेगी,भवानी लाल ,भजनी बिष्ट,नरेन्द्र सिंह भण्डारी, ताजबर कनवासी, सेवादल के प्रदेश महासचिव राकेश शैली, भवानी लाल आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक में शिवलाल भारती, कैलाश रावत, पंकज नेगी,हरीश चौहान, सुरेन्द्र टमटा,जय नेगी,मन्नू चौधरी, अनिल सरियाल, बच्ची लाल ,पूरण नेगी,सुनील बिष्ट,सुरेन्द्र रावत आदि कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!