Front Page

नगर पालिका गौचर चौदह घंटे से अधिक समय से अंधकार में

गौचर, 9 सितम्बर ( गुसाईं) । क्षेत्र में चौदह घंटे से अधिक समय से विद्युत आपूर्ति ठप्प रहने से लोगों को खासकर व्यापारियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऊर्जा निगम की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप्प रहना कोई नई बात नहीं है। कारण जो भी हो घड़ी घड़ी विद्युत कटौती होना भी इस क्षेत्र की नियति बन गई है। विद्युत व्यवस्था ठप्प होने क्षेत्र वासियों खासकर व्यापारियों को खासा नुक़सान उठाना पड़ रहा है। यही नहीं जगह जगह विद्युत लाइनों पर झाड़ियां लिपटी हुई हैं। इन झाड़ियों को क्यों नहीं काटा जा रहा है इसका जवाब तो ऊर्जा निगम के अधिकारी ही दे सकते हैं। लेकिन विद्युत लाइनों पर लिपटी झाड़ियां कभी भी खतरे का कारण बन सकती हैं। पूर्व में बरसात से पहले विद्युत लाइनों को नुक़सान पहुंचाने वाली झाड़ियों को काटने का काम किया जाता था लेकिन यह व्यवस्था भी नजर नहीं आती है।वर्तमान में शनिवार को सुबह चार बजे से समाचार भेजे जाने तक क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठप्प रहने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत व्यवस्था क्यों ठप्प है इसका जवाब कोई नहीं दे रहा है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण विद्युत व्यवस्था बहाल हो भी पाएगी कि नहीं इसकी संभावना भी कम ही नजर आ रही है। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल का कहना है कि क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था लंबे समय से पटरी से उतरी हुई नजर आ रही है। इससे जहां आम जनता खासी परेशान है वहीं व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!