तीन साल से 85 लाख की लागत से बने जीएमवीएन रेस्ट हाउस पर पड़े हैं ताले ; बिना उपयोग बर्बाद होने लगा भवन
–राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट-
पोखरी, 30 नवंबर ।क्षेत्र में पर्यटन के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा विनायक धार में बी एस एन एल टावर के बगल में 85 लाख रुपये की लागत से तीन वर्ष पूर्व टूरिस्ट रेस्ट हाउस बनाया गया था।लेकिन निगम् प्रबंंधन की लापरवाही के कारण तीन वर्ष गुजरने के बाद भी यह टूरिस्ट रेस्ट हाउस आज तक संचालित नहीं हो पाया और उस पर ताला लटका हुआ है ।
टूरिस्ट रेस्ट हाउस की एक तरफ की छत तथा अगल बगल के सीसे टूट चुके हैं। विजली फिटिंग भी वर्वाद हो चुकी है ।यही नहीं एक तरफ की सुरक्षा दीवार पर दरारें पड़ चुकी है । टूरिस्ट रेस्ट हाउस के अगल बगल झाड़ियां और घास उग चुकी है ।भवन के अंदर भी प्लास्टर और सीमेंट झड़ रहा है ।
इस टूरिस्ट रेस्ट हाउस के संचालित नहीं होने से क्षेत्र में रहने खाने की उचित व्यवस्था नहीं होने से पर्यटक नहीं आ रहे हैं । जिस कारण पर्यटन गतिविधियां को बढ़ावा नहीं मिलने से इस टूरिस्ट रेस्ट हाउस का लाभ क्षेत्रीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है । अगर यह टूरिस्ट रेस्ट हाउस समय पर संचालित होता तो क्षेत्र में पर्यटक आते तथा पर्यटन गतिविधियां को बढ़ावा मिलता और स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध होता। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण 85 लाख रुपये की लागत से बने हुए टूरिस्ट रेस्ट हाउस पर ताला लटकने से सरकारी धन और सम्पत्ति की वर्वादी हो रही है ।
निवर्तमान प्रमुख प्रीती भण्डारी, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, एडवोकेट श्रवन सती, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, कांग्रेस के ब्लांक संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि रमेश चौधरी, सन्तोष चौधरी, राज्य आंदोलनकारी संगठन के ब्लांक अध्यक्ष कुंवर सिंह खत्री, महिंदर पंत, पूर्व ब्यापार मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह नेगी, पूर्व पार्षद बिष्णु प्रसाद चमोला ,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य बीरेन्द्रपाल सिंह भण्डारी, जितेंद्र सती, बिशम्भर मदवाल, इन्द्रप्रकाश रडवाल ,मनोज भण्डारी, दिनेश रडवाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर मांग की कि गढ़वाल मंडल विकास निगम द्बारा निर्मित इस टूरिस्ट रेस्ट हाउस को तत्काल संचालित किया जाय जिससे क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़े और स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिल सके ।