रानीगढ़ पट्टी की आदिशक्ति देवराड़ी देवी हरियाली कांठा पहुंची
गौचर, 16 दिसंबर (गुसाईं) । रानीगढ़ पट्टी की आदिशक्ति माँ देवराड़ी देवी सोमवार को रात्रि प्रवास के लिए अपनी बहिन हरियाली देवी के पास हरियाली कांठा पहुंच गई है।इस अवसर पर लोगों ने अपनी आराध्य देवी का पुष्प अक्षत से स्वागत किया।
रविवार को चरखिल ग्वाड़ रात्रि प्रवास के बाद सभी ध्याणियों एवं भक्तों को आशीर्वाद देने के पश्चात सोमवार को रात्रि प्रवास के लिए अपनी बहिन हरियाली देवी को मिलने के लिये अपने प्रश्नवों एवं देवरों के साथ हरियाली कांठा पहुंची गई है।
इस मौके पर सभी भक्तों ने माता रानी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। माँ देवराड़ी के साथ चलने वालों में माँ देवराड़ी और माँ हरियाली के पाश्वा कमल देवली, प्रदीप राणा के अलावा यात्रा अध्यक्ष उमेद सिंह चौधरी व राजपाल बिष्ट,एरवाले साहिल और सौरभ कोषाध्यक्ष लखपत सिंह बिष्ट, गंगा सिंह राणा, सुखदेव चौधरी, भगवती प्रसाद खंडूरी, गणवे करण पांडेय, आशीष पांडेय, प्रकाश, गणेश चौधरी, अर्जुन चौधरी, लोकेश, अनिल चौधरी, प्रदीप, बिरजू सिंह, के अलावा कई ड्योरा एवं भक्तगण मौजद रहे।