चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव में स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया
पोखरी, 16 दिसंबर (राणा) । हिमवंत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले के दूसरे दिन विद्यालयी छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर विधायक लखपत बुटोला के हाथों खूब ईनाम बटोरे।
आज प्राथमिक वर्ग के तहत टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी इटर कालेज विनायक धार के छात्र छात्राओं ने “पैरा पैरा गौरि तू” सुन्दर लोक गीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
प्राथमिक विद्यालय काण्डई चन्द्रशिला के छात्र छात्राओं ने “जब भी जन्म लीने कभी सुख नी जाडी” लोक गीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तो प्राथमिक विद्यालय नखोलियाना के छात्र छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रक्रिया दी गई जो काबिले तारीफ है। साथ ही प्रथम और द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय छात्राओं को पुरस्कृत किया ।मंच संचालन उपेन्द्र सती,रेखा पटवाल राणा , ब्रह्मानंद किमोठी हर्षवर्धन थपलियाल,ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र सती , राजकीय इंटर कालेज उडामाडा के प्रधानाचार्य ,के एल टम्टा , प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्षताजबर राणा, आकाश दीप नेगी, प्रेम सिंह चौधरी ,विजय प्रसाद सिमल्टी ,भरत नेगी, संदीप नेगी , दुर्गा प्रसाद कुमेडी , गिरीश सती , सुमन लता सती कविता सती ,विछना रौथाण, कविता चौधरी, डाक्टर ओमप्रकाश थपलियाल, कमलेश सती ,मनवर रावत ,अनूप रावत, चन्द्रप्रकाश नौटियाल, चन्द्रप्रकाश कण्डारी, प्रमोद असवाल, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी , कांग्रेस के ब्लांक संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी,अनूपप्रकाश ,राम प्रसाद सती, किशन बुटोला , कैप्टेन देवेन्द्र रावत सहित तमाम अध्यापक अधयापिकाये और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और व्यापारी मौजूद थे ।
वहीं विधालयी छात्र छात्राओं के प्राथमिक वर्ग के प्रश्नोत्तरी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय काण्ड ई चन्द्रशिला ने प्रथम , टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कालेज विनायक धार ने दूसरा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोखरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।