अतिथि शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद से तदर्थ नियुक्ति दिलाने की मांग की
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
पिछले 8 वर्षों से प्रदेश दुरस्थ क्षेत्रों के राजकीय विद्यालयों में सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से उन्हें तदर्थ नियुक्ति देने की गुहार लगाई है।
पिंडर घाटी के भ्रमण पर पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत को थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा की मौजूदगी में माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के चमोली जिलाध्यक्ष प्रकाश सोलियाल,मदन गुसाईं,रेखा गुसाईं, सुनता थपलियाल ने एक पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि पिछले 8 वर्षों से राज्य के दुरस्थ क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में अतिथि शिक्षक शैक्षणिक कार्य पर तैनात हैं। इस दौरान कई बार उन्हें हटाया एवं पुनः बहाल किया जाता रहा हैं।8 वर्षों बाद भी सभी आवश्यक योग्यताओं को पूरा करने वाले अतिथि शिक्षकों को अभी तक तदर्थ नियुक्ति प्रदान नही कीगई है। जबकि पिछले दशकों में शिक्षा बंधुओं के 5 साल में ही तदर्थ नियुक्ति दे दी गई थी। कहा है कि अतिथि शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति नही मिल पाने के कारण वें अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने सांसद एवं विधायक से तैनात अतिथि शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति दिए जाने के लिए शासन स्तर पर वार्ता करने का निवेदन किया हैं।