गौचर से भी शुरू हुयी एम्स ऋषिकेश की हेली एम्बुलेंस सेवा
गौचर, 19 दिसंबर (गुसाईं) । एम्स श्रृषिकेश की एम्बुलेंस सेवा का बुधवार को गौचर से भी शुभारंभ हो गया है। देर शाम यहां पहुंची हेली ऐम्बुलेंस ने एक मरीज को लेकर ऋषिकेश के लिए उड़ान भरी।
एम्स के नोडल अधिकारी व इस हैली सेवा के इंचार्ज डाक्टर मधुर उनियाल के अनुसार यह सेवा दुर्गम पहाड़ों के लिए निःशुल्क है। डॉक्टर्स के रेफरल से ही इमरजेंसी कंडीशन और किसी गंभीर स्थिति में मरीज इस सेवा का लाभ ले सकते हैं।
उनियाल के अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार की सिफारिश या कोई जान पहचान की आवश्यकता नहीं है। हेली एंबुलेंस संबंधित क्षेत्रों के डॉक्टरों के रेफरल और मरीज की इमरजेंसी कंडीशन में निःशुल्क सेवा है।यह सेवा गरीब- अमीर पर नहीं मरीजों की सेवा के लिए है और निःशुल्क सेवा है।