स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ में मनाया गया हिमालय दिवस
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में भूगोल विभाग द्बारा हिमालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने कहा कि अत्यधिक हिमालयी खनिजों और सम्पदाओ के दोहन के कारण हिमालय के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है ।इसलिए हम सबको मिलकर हिमालय को बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे ।
भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 आरती रावत ने कहा कि विकास ऐसा होना चाहिए जो विनाश रहित हो । हमें प्रकृति का दोहन उतना ही करना चाहिए जितनी हमारी आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने हिमालय और मानव संबंधों से प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी शालिनी,बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर काजल बुटोला बीए द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर कुमारी विभूति नेगी बीए द्वितीय सेमेस्टर रही ।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी अंजली बीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर प्रियानंजली बीएससी द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान पर प्राजंलि बीए प्रथम सेमेस्टर रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुमारी प्राजंलि बीए प्रथम सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान पर कुमारी काजल बुटोला बीए द्वितीय सेमेस्टर रही ।कार्यक्रम का संचालन डाक्टर रेनू सनवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अंजलि रावत विभाग अध्यक्ष भूगोल, डॉक्टर आरती रावत विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र,श्री प्रबल परमार, श्री अनिल सैलानी, मानवेंद्र असवाल एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।