रक्तदान दिवस पर भातिसिपु के 25 जवानों ने किया रक्तदान
गौचर, 15 जून ( गुसाईं)। अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल की 8 वीं वाहिनी के 25 जवानों ने रक्तदान किया।
वाहनी के सैनानी हफीजुल्हा सिद्धकी के नेतृत्व में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की देखरेख में वाहनी के राकेश कुमार सिन्हा चलम,अरूण कुमार,अमित कुंवर, भूपेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, काले गणेश, राकेश कुमार, लक्ष्मी चंद,भानू प्रताप, अरुण कुमार, सूर्यवंशी,वृजूपाल, देवेन्द्र सिंह,शिव शंकर, महेंद्र सिंह, सुनील कुमार,केशव देव, मोहम्मद इरशाद, गजपाल दास,नरेश कुमार आदि 25 जवानों ने रक्तदान किया।
वाहनी के सैनानी हफीजुल्हा सिद्धकी ने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल विषम भौगोलिक परिस्थितियों में जहां देश की सीमाओं की मुस्तैदी से रक्षा करने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती रही है। वहीं सीमांत क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के शिविरों के माध्यम से लोगों को निशुल्क दवाइयों के साथ ही विद्यालयों में छात्र छात्राओं को खेल व पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही नागरिकों में देशभक्ति, विश्वास, एवं पारस्परिक सौहार्द की भावना के विकास के लिए हमेशा कार्य करती रहती है।
उन्होंने कहा कि वाहनी द्वारा सामूहिक रूप से रक्तदान करने का उद्देश्य लोगों में रक्तदान करने की भावना जागृत करना है। ताकि जरूरत पड़ने पर किसी की आपातकालीन स्थिति में जान बचाई जा सके।इस अवसर पर वाहनी के चिकित्सक गोविंद,कौशल शर्मा,व नरेश आदि कई लोग मौजूद रहे।