खेल/मनोरंजन

पोखरी शारदोत्सव में छात्र छात्राओं ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा

–पोखरी से राजेश्वरी राणा —

‌पोखरी ब्लॉक मुख्यालय मे चल रहे खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शारदोत्सव के पांचवें दिन माध्यमिक स्कूलों के कक्षा 9 से कक्षा 12 वी तक के छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

जिसमें राजकीय इंटर कालेज उडामाडा , राजकीय इंटर कालेज रडुवा , राजकीय इंटर कालेज नागनाथ , राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी , टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार , हाईस्कूल , जूनियर हाईस्कूल बीणा के छात्र छात्राओं ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा में।

बालिका इंटर कालेज पोखरी की छात्राओं को उनके सुन्दर लोक गीत और नृत्य घुघूती घुराण लैगे मेरा मैत की पर दर्शकों ने खूब ताली बजाई ।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी ने प्रथम स्थान, द्धितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज उडामाडा तथा तीसरा स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय बीणा ने प्राप्त किया।

मेलाधयक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने प्रथम ,द्धितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कालेजों और विद्यालयों के छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मंच संचालन कुशम गढिया ब्रह्मानन्द किमोठी टी पी सती उपेन्द्र सती अजय जोशी ने संयुक्त रूप से किया ।

मेले के छटे दिन मेला मंच पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी संजय रावत के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों  द्वारा लोगो को पापलेट बांटकर जागरुक किया गया।वहीं टैगोर चिल्ड्रेन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार के छात्र छात्राओं ने भी प्रवनधक अजय जोशी और प्रधानाचार्य गोपीबललभ सती के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध हेतू लोगों को जागरुक किया गया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत मयंक पंत ब्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रकाश सेमवाल ब्लाक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा जितेंद्र सती सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!