ब्लॉग

मीनाक्षीनामा: 11 – 17 सितम्बर, 2023 : जानिए अपना राशिफल : KNOW YOUR HOROSCOPE

BY- MEENAKSHI BISHT

मेष (Aries): इस सप्ताह आप बच्चो के साथ अपने रिश्तो में गर्मजोशी महसूस करेंगे, और आपको उनके साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। साथ ही आप बच्चो की उपलब्धियों व उनको मिले मान-सम्मान से गौरवान्वित महसूस करेंगे।

घर में माहौल शांतिपूर्ण व ख़ुशनुमा रहेगा, और इस सप्ताह आपको जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने क समय मिलेगा। ऐसे में घूमने-फिरने का कार्यक्रम बना सकते हैं।

भाग्य आपका साथ देगा, और आने वाला समय अच्छा हैं.

अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं, तो आपको अवसर तलाशते रहने का परामर्श दिया जाता हैं। इस सब में मेहनत तो करनी पड़ेगी, पर इस सप्ताह आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता हैं।

नौकरी कर रहे व्यक्ति पहले से ही काफी मेहनत कर रहे हैं, और समय बीतने के साथ उनके उत्तरदायित्वों में वृद्धि होगी। वेतन में वृद्धि तो होगी, पर आपकी अपेक्षाओं से काफी कम।

वृषभ (Taurus): इस सप्ताह आप नाचने, गाने के अपने शौक पर ध्यान ध्यान देंगे, और इससे आपको काफी खुशी मिलेगी। इस सप्ताह आपको दोस्तों के साथ बातचीत करने और समय बिताने का समय मिलेगा।

बच्चो के साथ आपके सम्बन्धो में सुधार आयेगा, और इस सप्ताह आप उनके साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं। इससे आपके सम्बन्धो में प्रगाढ़ता आयेगी।

इस सप्ताह घर में माहौल खुशनुमा व आरामदायक रहेगा।

वेतन में वृद्धि होगी तथा आप इस सप्ताह वाहन, जमीन या घर खरीद सकते हैं।

इस सप्ताह बच्चो व जीवनसाथी के साथ सम्बन्धो में सुधार आयेगा।

अगर विवाह के बारे में सोच रहे हैं, तो इस सप्ताह आप भावी जीवनसाथी से मिल सकते हैं।

नौकरीपेशा व्यक्ति अपनी टीम का अगले दो सालो तक अच्छे से नेतृत्व करते रहेंगे।

आप अपने व्यवसाय व कैरियर को गंभीरता से लेंगे, और अपने कौशल व हुनर को बढ़ाने पर ध्यान देंगे। इससे भविष्य  में आपको काफी फायदा होगा।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आप लोगो के साथ बातचीत व संवाद में व्यस्त रहेंगे, और मनोदशा में भावुकता का एहसास करेंगे।

बौद्धिक व सृजनात्मक कार्यो, विशेष रूप से पत्रकारिता, लेखन, सम्पादन, मुद्रण व शोध से जुड़े व्यक्तियों के लिये इस सप्ताह का आरम्भ काफी अच्छा व उत्पादक रहेगा।

नौकरी में आपको अतिरिक्त उत्तरदायित्व व अधिकार मिलेंगे, और आपकी स्थिति सुदृढ़ होगी। आप आमदनी में वृद्धि की अपेक्षा कर सकते हैं।

इस सप्ताह आप दीर्घकालीन निवेश के लिये जमीन-जायजाद खरीद सकते हैं।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह आपकी वाणी में सरस्वती का वास रहेगा, आपकी संवाद क्षमता अपने चरम पर होगी, और लोग आपको सुनना चाहेंगे। आपको इस स्थिति का भरपूर लाभ उठाने, तथा ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने का परामर्श दिया जाता हैं जहाँ पर आपको लोगो को सम्बोधित करने का अवसर मिलने की जरा सा भी सम्भावना हों।

इस सप्ताह धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। व्यवसाय कर रहे व्यक्ति कई तरह से धन का आदान-प्रदान व निवेश करेंगे।

समय बीतने के साथ परिवार के सदस्यों के साथ सम्बन्धो में सुधार आयेगा।

अगले दो सालो में आपको उत्तराधिकार में जमीन-जायजाद व अन्य सम्पत्ति प्राप्त होगी, तथा अगले साल तक विरासत से जुड़े मसले भी हल हो जायेंगे।

नौकरीपेशा व्यक्ति नौकरी के स्वरुप में परिवर्तन या स्थानान्तरण के साथ ही काम का बोझ बढ़ने की अपेक्षा कर सकते हैं।

सिंह (Leo): इस सप्ताह समय अनुकूल हैं, और इस अवधि में आप अपने जीवन व पेशे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण व दूरगामी निर्णय ले सकते हैं। यह निर्णय आपको सही दिशा में ले जायेंगे।

इस सप्ताह आप भोग-विलास के साथ ही विदेश यात्रा पर व्यय करेंगे, और माँ, पत्नी व् बिटिया को महँगे उपहार देंगे।

नया व्यवसाय आरम्भ करने या पुराने को नया स्वरुप देने या बढ़ाने में आप कुछ ज्यादा ही खर्च कर सकते हैं।

इस सप्ताह आप व्यवसाय को बढ़ाने क लिये समय व श्रम का निवेश करेंगे।

कुछ सप्ताह के बाद समय पूरी तरह से आपके अनुकूल हो जाने वाला हैं।

कन्या (Virgo): इस सप्ताह विशेष रूप से अपने भविष्य से जुड़े निर्णय लेते समय आप आत्मविश्वास की कमी व संशय महसूस करेंगे।

बीमारियों से झूंझ रहे व्यक्तियों को आने वाले महीनो में राहत मिलेगी।

उत्तराधिकार में जमीन-जायजाद प्राप्त होने की उम्मीद कर रहे व्यक्तियों को कुछ महीने इन्तजार करना पड़ सकता हैं।

पिता, दान-पुण्य व कुछ फजूल के कामों में होने वाला व्यय आपका बजट बिगाड़ सकता हैं।

वर्तमान के किये आपको धीरज बनाये रखने का परामर्श दिया जाता हैं। नवम्बर के पहले सप्ताह के बाद ग्रहो की स्थिति आपके अनुकूल होने वाली हैं।

 तुला (Libra): इस सप्ताह आप जीवनसाथी के अलावा व्यवसाय में सांझीदारो के साथ सम्बन्ध सुधारने पर ध्यान देंगे।

आपके बच्चे सच में बहुत मेहनत कर रहे हैं। इस सप्ताह आप बच्चो की ओर से कोई खुशखबरी मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। और इससे आपको काफी संतुष्टि व् ख़ुशी मिलेगी।

नैकरीपेशा व्यक्तियों को इस सप्ताह आराम व फुर्सत नसीब होगी। विपणन के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को सफलता मिलेगी व लाभ होगा।

पूर्व में किये गये निवेश पर इस सप्ताह भारी लाभ मिलेगा। साथ ही आपको कुछ अप्रत्याक्षित खर्चो के लिये तैयार रहने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस सप्ताह आपके द्वारा लिये गये निर्णयों के भविष्य में सार्थक परिणाम मिलेंगे, और यह आपको अपने लक्ष्य की ओर प्रशस्त करेंगे।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आपको कुछ पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपको परिवार के सदस्यों, विशेष रूप से जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध सुधारने पर ध्यान देने का परामर्श दिया  जाता हैं।

इस  सप्ताह आपको माता जी के स्वास्थ्य का विशेष ख़याल रखने का परामर्श दिया जाता हैं। माता जी अलग-थलग, उपेक्षित व असहाय महसूस कर सकती हैं। अतः आपको उनके संपर्क में रह कर बातचीत करते रहनी चाहिये।

इस सप्ताह आप पिता की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलने की अपेक्षा कर सकते हैं।

इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा। अगर इस सप्ताह कोई परीक्षा या साक्षात्कार हैं, तो आप सकारात्मक परिणाम की अपेक्षा कर सकते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को पदोन्नति के साथ ही स्वीकार्यता व मान-सम्मान मिलेगा।

धनु (Sagittarius): इस सप्ताह पिता के प्रयासों व आशार्वाद से आप अप्रत्याक्षित रूप से व्यवसाय से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, और इससे आने वाले समय में काफी लाभ होगा।

इस सप्ताह आपके द्वारा जमीन-जायजाद पर किये गये निवेश से भविष्य में भारी लाभ होगा।

आपकी बच्चो द्वारा की जा रही अनाप-शनाप मांगों पर ध्यान न देने, और उन्हें अपनी क्षमताओं का आंकलन कर उक्त के अनुरूप यथार्थवादी लक्ष्यों का निर्धारण करने को प्रेरित करने की सलाह दी जाती हैं।

मकर (Capricorn):  इस सप्ताह कोई प्रेम प्रसंग आरम्भ हो सकता हैं। नये सम्बन्ध बनाने तथा प्रणय निवेदन के लिये यह समय अनुकूल हैं। विवाह की राह देख रहे व्यक्ति भावी जीवनसाथी से मिल सकते हैं।

इस सप्ताह आपको आय में हल्की वृद्धि की ही अपेक्षा करनी चाहिये।

आपको माता-पिता या ससुराल पक्ष से उत्तराधिकार में अचल सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।

इस सप्ताह आप कार्यस्थल में अच्छे व अनुकूल माहौल की अपेक्षा कर सकते हैं।

घर-परिवार से जुड़े मसले समय बीतने के साथ सुधरेंगे, और बच्चो की उपलब्धियों से आपको ख़ुशी मिलेगी।

आपको माता-पिता के साथ सम्बन्ध सुधारने की दिशा में काम करने का परामर्श दिया जाता हैं।

कुम्भ (Aquarius): इस सप्ताह आप कोई नया व्यवसाय आरम्भ कर सकने से साथ ही व्यवसाय को बढ़ाने के लिये किसी नयी सांझेदारी पर विचार या काम का सकते हैं।

अगर शादी का खयाल दिल में हैं, तो आपको इस समय के ग्रह-नक्षत्रो की स्थिति का लाभ उठाने का परामर्श दिया जाता हैं।

इस सप्ताह के लिये आपको बाहर का खाना ना खाने का परामर्श दिया जाता हैं। अतः घर का बना हल्का खाना ही बेहतर रहेगा।

आपकी राशि क साथ राहु का समागम धन, वैभव, व भोग-विलास में वृद्धि करेगा।

विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान लगाने व लापरवाही से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।

मीन (Pisces): इस सप्ताह बच्चो के साथ आपके सम्बन्धो में सुधार आयेगा। वह आपकी बात सुनेंगे और आपको उनके साथ बातचीत व समय बिताने का मौका मिलेगा।

अगर वेतनवृद्धि के राह  देख रहे हैं, तो अपेक्षा से काफी काम होने के कारण मिलने वाला लाभ आपको निराश ही करेगा।

इस सप्ताह आपको कार्मिको का नेतृत्व करने का उत्तरदायित्व भी मिल सकता हैं, और इसके साथ ही बढ़ रहे काम के दबाव से आपके तनाव के स्तर में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं।

आपको इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिये।

काम-काज के सिलसिले में विदेश जाने की जुगत में लगे लोगो को आकर्षक मौके मिल सकते हैं।

अगर घूमने-फिरने के लिये विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो इस सप्ताह सफलता मिलेगी।

भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे।

(The post मीनाक्षीनामा: 11 – 17 सितम्बर, 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!