पोखरी के कई गावों में लंगूरों का आतंक, बच्चों- महिलाओं का घरों से निकलना हुआ दुश्वार
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
विकासखंड के किमगैर, खड़की, क्षेत्रपाल और गामियाला आदि गावों में लगूरो का आतंक बदस्तुर जारी है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भेजकर लंगूरों से निजात दिलाने की मांग की है ।
आतताई लंगूर जहां महिलाओं, बच्चों पर झपटा मारने से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं इन्होंने ग्रामीणों की खेती-बाड़ी चौपट करके रख दी है । महिलाओं का अकेला खेतों में जाना मुश्किल हो गया है । अभिभावक अपने बच्चों को अकेले स्कूल भेजने से डर रहे हैं । ये लंगूर इतने निडर हो रखें है कि महिलाओं और बच्चों पर झपटा मारने से बाज नहीं आ रहे हैं ।
कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुंवर सिंह चौधरी, राजपाल चौधरी, रमेश चौधरी, हरिशंकर के प्रधान देवेंद्र लाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि किमगैर, खड़की, क्षेत्रपाल और गनियाला गांवों में भय का माहोल बना हुआ है ।लिहाजा अविलम्ब इन गांवों में वन कर्मियों की टीम भेजकर ग्रामीणों को लंगूरों के आतंक से निजात दिलाई जाय जिससे महिलाएं और वच्चे निडर होकर घर से बाहर निकल सके तथा खेत खलिहानों और स्कूल कालेजों को जा सके।
वहीं केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि वन कर्मियों की टीम क्षेत्र में लंगूरों को भगाने के लिए भेजी जायेगी ।