राशिफल – मीनाक्षीनामा: 20 – 26 नवम्बर 2023 : : KNOW YOUR HOROSCOPE TILL NOVEMBER 26.
मेष (Aries): इस सप्ताह आप विदेश में नौकरी तलाशने की अपनी कोशिश एक बार फिर से तेज कर सकते हैं।
इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। वैसे इससे जीवनसाथी के साथ विवाद व मन-मुटाव की सम्भावना का निदान नहीं होता हैं। अतः बाकी जो भी हो जीवनसाथी को होने वाले लाभ की जलन मन-मुटाव का कारण नहीं होनी चाहिये। ऐसे में पारिवारिक शान्ति व सम्बन्धो में मधुरता बनाये रखने के लिये आपको जीवनसाथी के विचारो व सुझावों का आदर करने, संयमित व्यवहार करने तथा के साथ ही जलन के भाव को अभिव्यक्त करने से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।
वैसे इस सप्ताह आपको विरासत में पैत्रिक या पारिवारिक सम्पत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं और शायद इससे जीवनसाथी को मिल सकने वाले लाभ के सापेक्ष आपको कुछ राहत मिल पाये।
इस सप्ताह कामकाजी व्यक्ति गम्भीरता के साथ अपनी उत्पादकता बढ़ाने पर काम करेंगे और हो सकता है कि इसके लिये वह कोई प्रशिक्षण या परामर्श लेने पर विचार करें। प्रयास जैसे भी हो, उन्हें इसका लाभ अवश्य होगा।
इस सप्ताह व्यवसाय कर रहे व्यक्ति लम्बे समय से नुकसान पहुँचा रहे कुछ मसलो को समझ कर उनका निदान या समाधान कर पायेंगे।
साथ ही इस सप्ताह आप अपने धन व वैभव का सार्वजनिक प्रदर्शन करने पर भी धन व्यय करेंगे। वैसे इस सब कि जरूरत है नहीं क्यो कि वैसे भी हर कोई आपकी क्षमता को स्वीकारता हैं।
बारहवे भाव में राहु की उपस्थिति के कारण वैसे तो इस सप्ताह आपका ध्यान आध्यात्मिक सरोकारों में नहीं लग पायेगा, फिर भी आपको योग और प्राणायाम व ध्यान के लिये समय निकलने का परामर्श दिया जाता हैं।
वृषभ (Taurus): इस सप्ताह व्यवसाय में वृद्धि होगी और हो सकता हैं कि आप कोई नया काम शुरू करने का निर्णय ले। साथ ही इस सप्ताह आप व्यवसाय को आगे बढ़ाने व नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये कुछ नयी सांझेदारी को भी अन्तिम रूप दे सकते हैं। इस सब से आपको भविष्य में निश्चित ही फायदा होगा और साथ ही आपके व्यवसाय कि प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी।
इस सप्ताह आपके बच्चो का ध्यान पढ़ाई-लिखाई में नहीं लग पायेगा और उन्हें भटकाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं। अतः आपको बच्चो के वर्ताव पर ध्यान देने, उनके साथ समय बिताने, वार्तालाप बनाये रखने और उन्हें पढ़ाई या अन्य किसी सृजनात्मक गतिविधि पर ध्यान लगाने के लिये प्रोत्साहित करने के लिये समय निकालने का परामर्श दिया जाता हैं।
कामकाजी व्यक्तियों के काम व योगदान को इस सप्ताह उच्चाधिकारियों द्वारा मान्यता व सराहना मिलेगी, और इस के कारण उन्हें पदोन्नति व वेतनवृद्धि का लाभ भी मिल सकता हैं।
इस सप्ताह आपको कई अलग-अलग स्त्रोतों से आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं।
साथ ही इस सप्ताह आप आध्यात्मिक या धार्मिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे, और बहुत सम्भव हैं कि आपको किसी पवित्र स्थान की यात्रा करने का मौका मिले।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह आपको दिमाग पर जोर देना पड़ेगा – हो सकता हैं कि इस सप्ताह आप शिक्षा, शोध, पठन- पाठन या फिर किसी मानसिक या बौद्धिक गतिविधि में व्यस्त रहें।
साथ ही इस सप्ताह आपको कार्यस्थल से सम्बन्धित कई नये व जटिल उत्तरदायित्वों का बोझ वहां करने के लिये तैयार रहने का परामर्श दिया जाता हैं और आपके सहयोगियों में से हर कोई इस से खुश नहीं होने वाला हैं। अतः इन नये उत्तरदायित्वों का अभी जश्न मनाना अभी उचित होगा। अभी तो सार्वजनिक जीवन में आप इसे अनचाहा झमेला ही कहे तो ठीक होगा। वैसे भी इस सप्ताह आपको अपने उत्पादक समय का बड़ा हिस्सा काम-काज से जुड़ी राजनीति व उठा-पटक पर न्योछावर करना ही हैं।
वैसे यह सप्ताह आपके प्रतिद्वंदियों व शत्रुओ के लिये अच्छा नहीं हैं और वह आपसे दूर ही रहेंगे।
परिवार से जुड़े कुछ मसलो को ले कर आपको इस सप्ताह कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं।
स्वास्थ्य सम्बन्धित विकारो का सामना कर रहे व्यक्तियों को इस सप्ताह राहत महसूस होगी और स्वास्थ्य में सुधार होगा। पर इस के बाद भी चिकित्सक के निरंतर सम्पर्क में रहने व लापरवाही से बचने का परामर्श दिया जाता हैं।
वैसे इस सप्ताह आर्थिक लाभ के योग तो हैं, पर होने वाला लाभ आपकी अपेक्षानुसार नहीं होगा। फिर भी आपको जो मिल रहा हैं उस से संतोष करने और ज्यादा पाने के लिये कोशिशों को नये स्तर तक ले जाने का परामर्श दिया जाता हैं।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह भाई-बहनो के साथ सम्बन्धो में कड़वाहट आ सकती है और उनके साथ की जाने वाली बातचीत आपके अनुकूल नहीं हो सकती हैं। हो सकता हैं कि पारिवारिक या पैतृक सम्पत्ति में हिस्सेदारी को ले कर आपको भाई-बहनो के साथ मुश्किल सौदेबाजी के दौर से गुजरना पड़े और उसके बाद ही आप पारिवारिक या पैतृक सम्पत्ति में हिस्सेदारी पा सकें। आपको इसके लिये मानसिक रूप से तैयार रहने का परामर्श दिया जाया हैं।
वैसे इस सप्ताह आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं, पर यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा होने वाला हैं – कहीं आपको फायदा होगा तो साथ ही आपको कुछ स्थितियों में नुकसान के लिये भी तैयार रहना होगा।
इस सप्ताह आपको कार्यस्थल में आनन्द की अनुभूति होगी और आप अपने काम का आनन्द भी लेंगे। साथ ही आपके उच्चाधिकारी आपके प्रयासों व निष्ठा का सम्मान भी करेंगे। उच्चाधिकारियों द्वारा मान्यता व सराहना मिलेगी, और इस के कारण आपको पदोन्नति व वेतनवृद्धि का लाभ भी मिल सकता हैं।
इस सप्ताह बच्चो से कोई अच्छी खबर मिलेगी जिससे आपको निश्चित ही गर्व की अनुभूति होगी।
सिंह (Leo): इस सप्ताह आपके जमीन-जायजाद या वाहन पर निवेश करने के योग बन रहे हैं।
इस सप्ताह आपका ज्यादातर समय परिवार व परिवार से जुड़े मसलो के लिये समर्पित रहने वाला हैं, और सच मानिये इस सप्ताह आपको मिलने वाली ज्यादातर खुशिया जीवनसाथी ही देने वाला हैं।
इस सप्ताह आप अपने व्यवसाय को बढ़ाने और उसे नया आयाम देने के लिहाज से कुछ नये सम्बन्ध व सांझेदारियो को अंतिम रूप दे सकते हैं, और साथ ही व्यवसाय से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं। कुल मिला कर कहें तो व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह अत्यन्त लाभकारी व शुभ हैं।
पर साथ ही आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने, डाक्टर का परामर्श लेने व परहेज करने का परामर्श दिया जाता हैं – स्वास्थ्य के लिहाज से लापरवाही के दूरगामी परिणाम परेशानी का सबब बन सकते हैं।
पैत्रिक व्यवसाय के साथ ही उच्च शिक्षा या शोध कर रहे व्यक्तियों को भाग्य का साथ मिलेगा।
कन्या (Virgo): इस सप्ताह आपकी वाकपटुता अपने चरम पर होगी और साक्षात्कार सहित बातचीत करने, भाषण देने में आपको सफलता व सराहना मिलेगी।
पर साथ ही जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध तनावपूर्ण रहेंगे। अतः आपको जीवनसाथी को लुभाने के लिये अपने व्यवहार व आचरण में परिवर्तन लाने तथा जीवनसाथी को पसन्द न आने वाले काम न करने का परामर्श दिया जाता हैं।
वैसे यह सप्ताह आपके प्रतिद्वंदियों व शत्रुओ के लिये अच्छा नहीं हैं और वह आपसे दूर ही रहेंगे और साथ ही कोशिश कर के भी आपको कोई भी नुकसान नहीं पहुँचा पायेंगे।
व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों के लिये यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा होने वाला हैं – कहीं उनको फायदा होगा तो साथ ही कुछ स्थितियों में कहीं उनको नुकसान के लिये भी तैयार रहना होगा। अभी के लिये व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों को किसी नयी सांझेदारी या व्यवसाय को बढ़ाने की योजना को ठन्डे बस्ते में पड़े रहने देने का परामर्श दिया जाता हैं।
साथ ही आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने, डाक्टर का परामर्श लेने, परहेज करने व संतुलित भोजन करने का परामर्श दिया जाता हैं।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह आप और कुछ करे या न करे पर अपने स्वयं के विकास व संवर्धन पर ध्यान देंगे।
कुछ अनजान व अज्ञात स्त्रोतों से धन प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।
जहाँ तक बच्चो का सवाल हैं, उन्हें नियंत्रण में रखने के लिये आपको काफी समय व ऊर्जा का निवेश करना होगा। अन्यथा बच्चे आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं।
वैसे सरसरी तौर पर कहें तो इस सप्ताह आपका ध्यान व ऊर्जा कुछ सृजनात्मक कार्यो पर केन्द्रित रहने वाली हैं।
पारिवारिक जीवन की बात करे तो उसमे नीरसता व्याप्त रहने वाली हैं और हो सकता हैं आप बोझिल महसूस करने लगे। अतः आपको संवाद बनाये रखने और संयत बने रहने का परामर्श दिया जाता हैं।
धनु (Sagittarius): कामकाजी व्यक्तियों को इस सप्ताह नौकरी से जुडी परेशानियों का सामना करना पद सकता हैं।
आपके बच्चे उच्च शिक्षा, शोध, नौकरी या फिर ऐसे ही घूमने – फिरने के लिए विदेश जा सकते हैं।
इस सप्ताह आपका ध्यान बयानबाजी से कही ज्यादा कड़ी मेहनत पर केन्द्रित रहेगा और आपको इसका मीठा फल भी मिलेगा।
बच्चो के साथ मतभेद के कारण इस सप्ताह आपको किसी पारिवारिक समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं।
विद्यार्थी पढ़ाई- लिखाई पर ध्यान देंगे, मेहनत करेंगे और उन्हें सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे।
विशेष रूप से आयात- निर्यात के व्यापार से जुड़े व्यक्तियों को फायदा होगा।
अगर विदेश जाने की सोच रहे हैं तो इस सप्ताह कुछ दिनों के लिये विदेश जाने के योग बन रहे हैं।
मकर (Capricorn): इस सप्ताह आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं। अतः आपको स्थितियों का लाभ उठाने की सलाह दी जाती हैं।
वैसे तो घर का माहौल अच्छा रहेगा, परन्तु भाई-बहनो के साथ रिश्तो में तनाव आ सकता हैं – शायद उनकी आपसे अत्यधिक अपेक्षाओं के कारण। अतः आपको ईमानदारी से उन्हें अपनी स्थिति व क्षमता के बारे में साफ बताने की सलाह दी जाती हैं, ताकि उनके द्वारा की जा रही अपेक्षायें व्यावहारिक व सीमित रहें।
इस सप्ताह आप जमीन-जायजाद खरीदने के साथ ही भविष्य के लिहाज से धन का निवेश भी कर सकते हैं।
आपको पिता के साथ सम्बन्धो को सुधरने पर काम करने की सलाह दी जाती हैं। इससे आपको उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।
उच्च शिक्षा या शोध में लगे व्यक्तियों को लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं। पर उन्हें हार न मानने व कोशिश करते रहने का परामर्श दिया जाता हैं।
पूर्व में किये गए निवेश से इस सप्ताह अप्रत्याक्षित लाभ होने के योग बन रहे हैं। सो आपको अपनी खुशियों को बाटने के लिये तैयार रहना चाहिये।
इस सप्ताह रिश्तेदार व बड़े-बूढ़े निर्णय निर्धारण में आपकी सहायता करेंगे और आपको उनके परामर्श को गम्भीरता से लेने की सलाह दी जाती हैं ।
कुम्भ (Aquarius): आपके द्वारा कहीं गयी बातें या दिए गए वक्तव्य आपके लिये परेशानी का सबब बनने के साथ ही आपकी छवि को धूमिल भी कर सकते हैं। अतः इस सप्ताह के लिये आपको अपनी भावनाओ व विचारो को संयमित हो कर व्यक्त करने का सुझाव दिया जाता हैं।
कामकाजी व्यक्तियों के काम को उच्चाधिकारियों के द्वारा सराहा जायेगा और हो सकता हैं कि उन पर कुछ नये उत्तरदायित्वों का बोझ लाद दिया जाये। सच कहो तो इन सप्ताह आप इस सब में ही रहने वाले हो।
विशेष रूप से महिलाओ को साफ – सफाई और स्वास्थ्य का ध्यान रखने व किसी भी प्रकार की परेशानी महसूस होते ही चिकित्सकीय परामर्श लेने और दिये गए परामर्श के अनुरूप अपनी दिनचर्या में बदलाव लेन की सलाह दी जाती हैं।
इस सप्ताह के लिये आपको अपने क्रोध को नियन्त्रण में रखने का परामर्श दिया जाता हैं क्योकि आपके इस प्रकार के व्यवहार के कारण परिवार में कोई समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।
मीन (Pisces): आपके लिये यह समय सच में बेहद कठिन हैं, और आप इसके लिये चाह कर भी कुछ कर भी नहीं सकते हैं। ऐसी विषम स्थिति में आपको धैर्य बनाये रखने, जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय लेने से बचने, योग, प्राणायाम व आध्यात्मिक गतिविधियों पर धन लगाने के अलावा कोई और सलाह दी भी नहीं जा सकती हैं।
वैसे तो इस सप्ताह आपको पूर्व में किये गये निवेश से लाभ के साथ ही वेतनवृद्धि के योग भी बन ही रहे हैं। तो ऐसे में आप इन सब को ले कर अपना ध्यान कुछ समय के लिये परेशानियों से भटका सकते हैं, और इससे आपको राहत भी मिलेगी।
इस सप्ताह आपके वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानिया आ सकती हैं। वैसे तो समय बीतने के साथ यह सुलझ ही जायेंगी, पर आपको विवाद से बचने और शांति बनाये रखने की सलाह दी जाती हैं।
उच्च शिक्षा या शोध में लगे व्यक्तियों को इस सप्ताह अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। अतः अपनी कोशिशों में कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही करने से बचें।
पढ़ाई – लिखाई, शोध, नौकरी या घूमने – फिरने के लिये विदेश जाने की राह देख रहे व्यक्ति कुछ महीनो में विदेश जा सकते हैं। अतः कोशिश करते रहें और ढील न दें।
भविष्य से जुड़ी दुविधाओं के निवारण व निर्णय-निर्धारण सम्बन्धित सहायता व मार्गदर्शन के लिये यह मंच आपको प्रश्न पूछने का मौका देता हैं। प्रश्न के साथ अपने जन्म का समय, तारीख व स्थान का उल्लेख अवश्य करें और प्रश्न को सीधा व सटीक रखे।
(The post मीनाक्षीनामा: 20 – 26 नवम्बर 2023 appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)