चमोली में भी मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी का असर नजर नहीं आया
गौचर, 10 अगस्त ( गुसाईं)। मौसम विभाग ने भले ही अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए सर्तक रहने को कहा हो लेकिन मौसम विभाग की इस चेतावनी का यहां कोई असर नहीं दिखाई दिया।
मौसम विभाग की चेतावनी का बे असर होने का यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी मौसम विभाग की चेतावनी यहां बे असर होती नजर आई है। लेकिन मौसम विभाग की इस चेतावनी ने स्कूली बच्चों की पढ़ाई में खलल पैदा करने के साथ लोगों में डर का माहौल जरूर पैदा किया है।
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने वृहस्पतिवार को सभी सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा कर दी थी। लेकिन केंद्र सरकार के अधीन संचालित स्कूलों में किसी प्रकार का अवकाश घोषित न करने से सभी विद्यालय पूर्व की भांति संचालित हुए। वृहस्पतिवार को बादलों की लुकाछिपी के बीच धूप भी खिलती रही। इससे मौसम विभाग की चेतावनी क्षेत्र में खासी चर्चा का विषय बनी रही।