पोखरी में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य की जाच करवाई
पोखरी, 6 नवंबर ( राणा)। खण्ड विकास कार्यालय प्रागण में समाज कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्बारा आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में 250 से अधिक लोगों ने पहुंच कर अपना पंजीकरण करवाकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में 14 दिब्याग प्रमाणपत्र बनाये गये। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग ने विकास खण्ड कार्यालय प्रागण मे स्वास्थ्य शिविर लगाकर एक सराहनीय पहल की है । शिविर का मुख्य उद्देश्य अति दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाच कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुचाना है । साथ ही विकलाग, गरीब निसहाय लोगों के प्रमाणपत्र बनाकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाना है ।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा अभिषेक गुप्ता ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब, बिकलाग लोगों के स्वास्थ्य की जाच कर उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य लाभ पहुचा कर सरकार द्बारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभांवित कराना है ।
शिविर में समाज कल्याण विभाग, पशुपालन , स्वास्थ्य विभाग और कृषि विभाग के स्टाल लगये गये तथा विशेषज्ञ डाक्टरों ने पहुंच कर लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जाच कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुचाया।
शिविर मे बडी संख्या में लोगों ने पहुंच कर अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई तथा इन विभागों के सौजन्य से चलायी जा रही सयकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया शिविर में 14 दिब्याग प्रमाणपत्र बनाये गये। इस मौके पर 20 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की गई ,12 लोगों के कान की जांच ,20 हड्डी रोग से पीड़ित लोगों की जांच कर उन्हें दवाईयां और कानों की मशीनें तथा आंखों के चश्मे दिये गये । 12 लोगों की ।समाज कल्याण विभाग की पेंशन से सम्बंधित शिकायतों का समाधान किया गया ।
पशुपालन विभाग की योजनाओं से 20 लोगों को उद्यान विभाग की योजनाओं से 25 लोगों को कृषि विभाग की योजनाओं से 15 लोगों को होम्योपैथिक से 51 लोगों को टीआरसी से 31 लोगों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख प्रीती भण्डारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अभिषेक गुप्ता,खणड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, बाल संरक्षण जिला कोर्डिनेटर रजनी पंवार नाक कान रोग विशेषज्ञ डा निधि, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा निर्मल प्रसाद,अस्थि रोग विशेषज्ञ डा पन्ना लाल,डा गरिमा, पशु चिकित्साधिकारी डा अमित पाल पंवार, फार्मेसिस्ट आशीष रावत, सहायक खण्ड विकास अधिकारी कमल आर्य, ब्लाक कार्यक्रम प्रवन्धक राहुल विष्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार, ब्लांक कृषि अधिकारी हरीश टम्टा,उधान निरीक्षक मनोज पुडीर,जिला दिब्याग पुर्नवास केन्द्र समन्वयक चन्द्रमोहन, जिला पंचायत सदस्य अनूपचनद्र, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राणा, रमेश चौधरी, सहित तमाम विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे ।