गौचर रानौ पोखरी मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने दर्जनों गावों की यातायात व्यवस्था ठप्प
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
विकास खंड पोखरी के गंगनाली क्षेत्र को यातायात मुहैया कराने वाली एक मात्र गौचर रानौ पोखरी मोटर मार्ग के एक बार पुनः क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्रवासी संकट में पड़ गए हैं।
विकास खंड पोखरी के गंगनाली क्षेत्र के रानौ, बमोथ, सूगी,करछुना, क्वीठी, कांडा गांवों के अलावा दशजूला कांडई, सारी से रूद्रप्रयाग क्षेत्र के कई गांवों को यातायात मुहैया कराने वाली गौचर रानौ पोखरी मोटर मार्ग वृहस्पतिवार को देर शाम हुई बारिश से क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के दर्जनों गावों की यातायात व्यवस्था ठप्प होने से क्षेत्रवासी भारी संकट में पड़ गए हैं।
इससे पहले कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में हुई बारिश से यह मोटर मार्ग रानौ पुल के समीप अलकनंदा नदी के कटाव से क्षतिग्रस्त हो गया था। तब रेलवे निर्माण कंपनी ने पहाड़ी क्षेत्र को काटकर अस्थाई रूप से मार्ग का निर्माण कर अस्थाई रूप से यातायात व्यवस्था बहाल कर दिया था। लेकिन वृहस्पतिवार देर शाम हुई बारिश से यह मार्ग के पुनः इसी स्थान पर क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र के लिए यातायात व्यवस्था ठप्प होने से क्षेत्रवासी भारी संकट में फंस गए हैं।
दरअसल रेलवे निर्माण कंपनी द्वारा रानौ पुल के समीप रेल पुल बनाने के लिए लिए नदी में भारी-भरकम पीलर बनाने से यह नौबत आई है। इस स्थान पर नदी का बहाव रानौ सड़क की ओर पलट जाने से नदी किनारे वर्षों पहले बनाया गया शिव मंदिर जो 2013 की बाड़ में भी नहीं बहा था वह इस बरसात में बाड़ की भेंट चढ़ गया है। रानौ सड़क पर फिलहाल मात्र दोपहिया वाहन के लिए ही जगह बची हुई है। इस जगह पर इसी तरह का भूस्खलन होता रहा और समय रहते स्थाई रूप से समाधान नहीं किया गया तो कुछ मकानों को भी खतरा पैदा हो सकता है।