क्षेत्रीय समाचारचुनाव

नगर निकाय चुनाव : पोखरी नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 4 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे

 

 

पोखरी, 27 दिसंबर (राणा)। आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तरह  कमर कस ली है ।अध्यक्ष पद के लिए अभी तक 4 दावेदारों और सभासदों के लिए 15 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे है ।

 

आर. ओ. उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि  चुनाव   को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसके लिए  तहसील में चुनाव कार्यालय खोल दिया गया है । आज नामांकन दाखिल करने के पहले दिन  किसी भी प्रत्याशी ने   नामांन पत्र  दाखिल नहीं किया है ।

इस अवसर पर एआर ओ खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट भी मौजूद थे ।  नगर पंचायत अध्यक्ष और सात वार्डों के लिए सभासदों का  चुनाव होना है । 25 जनवरी को मतगणना होनी है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!