नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी वार्डों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया
–पोखरी से राजेश्वरी राणा–
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने नगर क्षेत्र सहित सभी 7 वार्डो में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर कर्मचारियों और ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ काम को समय पर पूरा करने के दिये निर्देश ।
आज नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने नगर पंचायत क्षेत्र सहित सभी सातों वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निश्चित समयावधि पर पूरा करें गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा ।अगर विकास कार्यो की गुणवत्ता में कोई कमी पायी जायेगी तो सम्बंधित ठेकेदार और विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी यहां तक कि ठेकेदार का अनुबंध भी समाप्त किया जायेगा ।
अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि वर्तमान समय में नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत और 7 वार्डो में 3करोड रुपये की लागत से 51 योजनाओं पर कार्य चल रहा है ,जिनमे रास्ते और उन पर टाईल्स निर्माण का कार्य अधिकतम संख्या में किया जा रहा है इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर भी मौजूद थे ।