Front Page

बारिश थमी तो अब पहाड़ों में जंगल धधकने लगे

–गौचर से दिगपाल गुसाईं की रिपोर्ट —
बारिश का सिलसिला थमने के बाद जंगलों में आग धधकनी शुरू हो गई है। पिछले दो दिनों से धनपुर रेंज के अंतर्गत सिरण के जंगलों में लगी आग कर्णप्रयाग के इलाके में बढ़ गई है।

इस वर्ष मई व जून के महीने में लगातार हो रही बारिश से जंगलों में आग लगने की घटना गत वर्षों की भांति कम ही नजर आई है। इससे वन महकमे ने राहत की सांस भी ली है। लेकिन अब पिछले दो दिनों से जैसे ही क्षेत्र में बारिश का सिलसिला थमा तो जंगलों में आग धधकने लगी है। शनिवार को धनपुर रेंज के अंतर्गत सिरण के जंगलों में लगी आग दूसरे दिन तांडव मचाते हुए कर्णप्रयाग क्षेत्र की ओर बढ गई है। शनिवार को जिस क्षेत्र में आग लगी रही वह चट्टानी इलाका है। यहां आग बुझाना किसी के बूते की बात नहीं है।

ताजुब तो इस बात का है बारिश शुरू होने से पहले भी इस में आग लगी थी। क्यों इस क्षेत्र में बार बार आग लग रही है यह तो जांच का विषय है लेकिन अब तक‌ आगसे वन संपदा को काफी नुक़सान पहुंचा है। बहरहाल समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो जंगलों की आग आवादी क्षेत्रों में भी पहुंच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!