देवाल के पिलखड़ा में दो दिवसीय नंदा उत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ शुरू

Spread the love

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-

थराली, 19 सितम्बर। देवाल विकासखंड के अंतर्गत पिलखड़ा (ल्वाणी) में दो दिवसीय 17 वां श्री नंदा उत्सव  सोमवार की देर साय नंदा के जोरदार उदघोषों के साथ शुरू हो हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने मेले के सफल संचालन के लिए दो लाख रुपए एवं राइका ल्वाणी में फर्नीचर देने की घोषणा की।

 

विधायक भूपाल राम टम्टा ने दो दिवसीय राजराजेश्वरी संस्कृति संरक्षण मेले का दीप प्रज्वलन एवं रिबन काट कर विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि नंदा लोक जात यात्रा जहां एक ओर धार्मिक भावना तो विकसित कर ही रही हैं, वही लोक संस्कृति को भी संरक्षित करने के साथ ही उत्तराखंड की देव संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।इस मौके पर उन्होंने अपने डेढ़ वर्ष में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पर्यटन,धर्माटन के क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं जिलें के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत के सहयोग से काफी कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि वें राइका ल्वाणी व वांण मे विज्ञान की कक्षाओं के लिए भी प्रयासरत हैं। इस मौके पर मेलाध्यक्ष महावीर बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि लोक संस्कृति को बचाने के लिए इस का पिछले 17 वर्षों से आयोजन किया जा रहा हैं। बताया कि मेला स्थानीय लोगों के सहयोग से संचालित किया जा रहा हैं।

इस मौके हाट कल्याणी वार्ड के जिपंस कृष्णा बिष्ट,सूना के देवी जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा,आनंद बिष्ट युवा मोर्चा के सुबोध फर्स्वाण,पूर्व प्रमुख उर्मिला देवी,नंदी कुनियाल, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, छात्र नेता प्रदीप जोशी शेर सिंह दानू मेला कमेटी अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि प्रधान प्रधुमन सिंह बिष्ट,भुपेंद्र बिष्ट,मान सिंह बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया संचालन डॉ. कृपाल भंडारी ने किया।
———-
पिलखड़ा मेले के दौरान वांण गांव के गायक कुंदन बिष्ट के द्वारा प्रस्तुत हे नंदा हे गौरा कैलाशों की जात…,कुमाऊं की प्रसिद्ध गायिका दीपा नगरकोटी की प्रस्तुति घमघमा हुड़की बाजी,दूरी मुरली बाजी…, बेडू पाकों ब्रम्हा,काफल पाकों चैत….,लाली हो लाली हौसिया लाली,तीलधारू बोला छूमा…., गढ़वाल के गायक विवेक नौटियाल के द्वारा प्रस्तुत तें ऊंचा कैलाशों नंदा भगोती,न्यूती की मगूला पूजी की पठूला…,मां नैना देवी सांस्कृतिक दल खटीमा के द्वारा प्रस्तुत शिव तांडव नृत्य को दर्शकों ने जमकर सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!