डेंगू से बचाव के लिए केवल औपचारिकता हो रही है देहरादून में
देहरादून, 1 सितम्बर। जनहित मे डेंगू की रोकथाम हेतु सभी वार्डो मे नियमित रूप से फॉगिंग व कीटनाशकों का छिड़काव कराने की मांग करते हुए संयुक्त नागरिक संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने मुख्यसचिव को भेजे पत्र मे कहा है की राजधानी में महामारी के रूप में बढ़ते डेंगू वायरस से आमजन को बचाने में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीमें बिना फॉगिंग मशीन तथा छिड़काव हेतु कीटनाशक के डेंगू के लार्वा के खात्मे की औपचारिकता में लगी हैँ।
त्यागी ने पत्र में कहा है कि वार्डों में नियमित रूप से ना तो फॉगिंग व कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है, ना ही नालियों,नालों की सफाई में निगम द्वारा कोई विशेष रुचि ली जा रही है। इनके कार्यों की कोई मॉनीटरिंग की भी व्यवस्था नहीं है। अब महामारी ने विकराल रूप ले लिया है और निजी लैबों तथा अस्पतालों में डेंगू जांच और उपचार हेतु मनमाने रेट लिए जा रहे हैं तथा नगर निगम का माइक्रो फॉगिंग का प्लान धूल फांक रहा है। जबकि देहराखास में ही कई डेंगू मरीज सामने आए हैं।उन्होने मांग की है कि जनहित में तत्काल डेंगू जांच तथा उपचार हेतु निम्नतम दरें शासन द्वारा निर्धारित की जाये।इसके साथ फॉगिंग तथा कीटनाशको के छिड़काव की नियमित व्यवस्था और मानीटरिंग की जाए,अन्यथा ये डेंगू सचिवालय,मुख्यमंत्री निवास,नगरनिगम तक पहुंच सकता है।