आपदाग्रस्त पिंडर घाटी में धीरे- धीरे सामान्य होने लगे हैँ हालात
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 4 सितम्बर। पिछले महीने की 13 एवं 17 अगस्त को पिंडर घाटी में आई आपदा के घांव धीरे, धीरे भरने लगें हैं।13 तारीख को आपदा के कारण थराली -देवाल-वांण मोटर सड़क 22 दिनों के बाद यातायात के लिए खुल गई हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल 13 अगस्त को लाटूधाम वांण को जानें वाली सड़क कुलिंग -वांण के बीच गद्देरे में जहां सड़क बह गई थी, वही इसके 100 मीटर आगे सड़क वासआउट हो गई थी। हाट कल्याणी के जिला पंचायत सदस्य कृष्णा बिष्ट ने बताया कि रविवार की देर कि लोनिवि थराली के द्वारा इस सड़क को यातायात के लिए खोल दिया हैं।
बताया कि पिछले दिनों थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने वांण गांव का निरीक्षण करते हुए लोनिवि को सड़क खोलने में तेजी लाने के निर्देशों के बाद विभाग ने सड़क खोलने की प्रक्रिया तेज कर दी थी। बताया कि तीन सप्ताह बाद सड़क खुलने जहां वांण गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं।वही 20 सितंबर को श्री नंदादेवी लोक जात यात्रा की तैयारियां में लोगों को सुविधा मिलेगी।
उधर थराली -डुंग्री मोटर सड़क 23 वें दिन भी बंद पड़ी हुई हैं। हालांकि पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग डिविजन के द्वारा लगातार सड़क खोलें जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।आने वाले दिनों में सड़क खुलने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं।