राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया तलवाड़ी में
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया।इस अवसर पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में कालेज के प्राचार्य डॉ योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि अपने परिवार के लिए तों सभी कार्य करते हैं, किंतु जों लोग अपने परिवार के साथ ही समाज के लिए कार्य करते हैं, उन्हें समाज में विशेष महत्व मिलता हैं। एनएसएस समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देता है।इस अवसर पर एनएसएस के प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रतिभा आर्य ने एनएसएस के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया।एनएसएस के द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी रजनीश कुमार ने पांवर पाइंट प्रजेंटेशन के द्वारा एनएसएम के इतिहास, उसके मोटो व बैज के बारे में जानकारी दी।इसी अवसर पर महाविद्यालय की रोवर्स रेंजर्स के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीतू पाण्डे ,डॉ ललित जोशी ने रोवर्स रेंजर्स के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर सफाई पखवाड़े के तहत एनएसएस के स्वंयम सेवकों के द्वारा कालेज परिसर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया।