स्कूली बच्चों ने ली हिमालय की रक्षा करने की प्रतिज्ञा
हरसिल(उत्तरकाशी), 9 सितम्बर। हिमालय दिवस पर उत्तरकाशी जिले के सीमान्त क्षेत्र के अन्तिम विद्यालय रा.उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय मुखवा के छात्र हिमालय दिवस पर हिमालय की रक्षा करने की प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर सहायक अध्यापिका मनीषा पंवार ने बच्चों को हिमालय दिवस आयोजन के उददेश्य और हिमालय को संरक्षित रखने की जरूरतों के बारे में जानकारी दी।