ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कर्टेन रेजर : मुख्यमंत्री धामी की उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा

Spread the love

-uttarakhandhimalaya.in –

नई दिल्ली,14  सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के कर्टेन रेजर अवसर पर नई दिल्ली में  ओबेरॉय समूह के कॉरपोरेट मामलों के अध्यक्ष श्री आर शंकर व अन्य प्रतिनिधियों ने उत्तराखण्ड में अपने प्रोजेक्ट्स के विस्तार के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।  राज्य में बढ़ते लग्जरी पर्यटन क्षमता का लाभ उठाने के लिये ऑबराय समूह के प्रतिनिधियों ने राज्य के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया।

ओबरॉय समूह देश की सबसे बड़ी लग्जरी हॉस्पिटेलिटी चेन में से एक है। कम्पनी ओबरॉय और ट्राईडेंट के नाम से 30 से अधिक सम्पतियां / प्रोपर्टी संचालित कर रही है। समूह के पास 5000 कमरों का पोर्टफोलियो है। कंपनी के प्रमुख होटलों में दिल्ली, मुम्बई और गुडगांव में ओबेरॉय होटल जयपुर में राज विलास उदयपुर में उदय विलास, रणथंभौर में वन्य विलास और शिमला में ओबरॉय वाइल्ड फ्लावर हॉल शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के करटेन रेजर अवसर पर नई दिल्ली में जुबिलेंट फार्माेवा लिमिटेड के श्री अर्जुन एस भरतिया व अन्य प्रतिनिधियों ने उत्तराखण्ड में अपने प्रोजेक्ट्स के विस्तार के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।

विदित है कि जुबिलेंट फार्माेवा लिमिटेड फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र की एक एकीकृत वैश्विक कम्पनी है। यह दवा अनुसंधान और विकास एवं निर्माण कार्य में संलग्न है। कंपनी वर्तमान में तीन क्षेत्रों में कार्यरत है।
1. फार्मास्यूटिकल्स निर्माण
2. अनुसंधान एवं विकास सेवायें
3. प्रोप्रायटरी नोवेल ड्रग्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!