Front Page

रामनगर बस अड्डे की अव्यवस्थाओं से यात्री रहे परेशान

 

रामनगर, 1 नवंबर(उ हि)। उत्तराखंड क्रांतिदल के महासचिव तुला सिंह तड़ियाल ने रामनगर बस अड्डे की अव्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए वहां तुरंत पर्याप्त स्टाफ भेजने की मांग की है।

उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल के अनुसार मंगलवार को रामनगर रोडवेज स्टेशन में  भगदड़ की जैसी स्थिति रही।यहां करीब दो सौ पैसेंजर दोपहर 12 बजे से स्टेशन पर खड़े रहे परन्तु उन्हें अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोई बस नहीं मिली। इक्का दुक्का बसें जा भी रही थी तो पैसेंजर की संख्या अधिक होने के कारण उन्हें वापस करा दिया जा रहा था।

रोडवेज इंचार्ज श्री काशी राम जी से बात की तो उनका कहना था कि हमारे पास स्टाफ नहीं है उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव से सहाब से बात की तो उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल से बात करने को कहा जिलाधिकारी नैनीताल ने आश्वस्त किया कि वे शीघ्र सम्बन्धित अधिकारियों से बात करेंगे परन्तु देर शाम तक पैसेंजरों में अफरातफरी का माहौल बना रहा उन्होंने कहा एक ओर उत्तराखंड परिवहन विभाग घाटे में चल रहा है वहीं दूसरी ओर सीजन के मौके पर बसैं रोडवेज स्टेशनों में धूल फांक रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!