Front Page

सड़क सुरक्षा उपायों का करें पालन : सिमरनजीत कौर

–उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —
गोपेश्वर, 20 सितम्बर।उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मासिक प्लान आफ एक्शन के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली तथा संभागीय परिवहन विभाग कालेश्वर (चमोली) के संयुक्त तत्वावधान में टैक्सी स्टैंड चमोली में सड़क सुरक्षा उपायों के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने मोटर दुर्घटना के कारण रॉन्ग साइड ओवर टेकिंग, ओवर स्पीड, ड्राइव करते समय मोबाइल का प्रयोग, नशे की हालत में ड्राइव तथा सीट बेल्ट के उपयोग पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।


इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चमोली की सचिव श्रीमती सिमरनजीत कौर द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त वाहन चालकों को मोटर दुर्घटना अधिनियम के तहत विस्तार से अगवत कराया गया और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के संबंध में अपील की। उन्होंने रिट पिटीशन 93/2022 जितेंद्र यादव बनाम भारत संघ मामले का विशेष उल्लेख करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को रोकने तथा उससे होने वाले नुकसान को इंगित किया। इसके साथ ही शिविर में स्वच्छता को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने का आह्वान उपस्थित जनमानस से किया गया।

इस अवसर पर टीटीओ दीपक कुमार, टीएसआई दिगंबर सिंह उनियाल, कतिपय वाहन चालक व आम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!