चार दिनों से बामनाथ में अवरुद्ध पोखरी -हापला -गोपेश्वर मोटर मार्ग यातायात के लिए खुला
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
चार दिनों से बामनाथ में चट्टान टूटने और मलवा पत्थर आने से अवरुद्ध पोखरी -हापला -गोपेश्वर मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई की कड़ी मशक्कत के बाद आज शाम चार बजे यातायात के लिए खोल दिया गया है ।
पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग बामनाथ में चट्टान टूटने ,मलवा और पत्थर आने से अवरुद्ध पड़ा हुआ था । जिस कारण चन्द्रशिला पट्टी और हापला घाटी के दर्जनो ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय गोपेश्वर की आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और वे 50 कि मी की अतिरिक्त दूरी तय कर कर्णप्रयाग के रास्ते जिला मुख्यालय गोपेश्वर की आवाजाही करने को मजबूर थे । लेकिन पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली और अवर अभियंता विनय थपलियाल की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क के दोनों तरफ से जेसीबी मशीनें लगाकर मलवा और पत्थर साफ कर मोटर मार्ग को आज शाम चार बजे यातायात के लिए खोल दिया गया है । यह जानकारी पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ने दी है ।वहीं मोटर मार्ग खुलने से मुसाफिरों ने राहत की सांस ली है ।