जिला पंचायत उपाध्यक्ष चमोली की जमीन की हुयी कुड़की
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 9 नवंबर।खनन के एक मामले में चमोली जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत के नाप भूमि की राजस्व विभाग ने कुड़की कर ली हैं। राजस्व बकाया जमा नही करने की स्थिति में राजस्व विभाग कुड़क की गई भूमि की नीलामी कर सकता है।
थराली के तहसीलदार प्रदीप नेगी ने यहां बताया कि खनन का एक मामला खनन विभाग ने राजस्व विभाग को भेजा था, जिसके तहत लक्ष्मण सिंह रावत पर खनन विभाग एवं राजस्व वसूली को जोड़ कर करीब 2 लाख 25 हजार की बकाया राशि देनदारी की लगातार राजस्व विभाग के द्वारा रावत से धनराशि जमा करने की ताकीद की जाती रही, किंतु उनके द्वारा कुछ धनराशि जमा करने के बाद एक बड़ी धनराशि जमा नही की गई। जिस पर राजस्व विभाग के द्वारा 73 डी का अंतिम नोटिस दिया गया बावजूद इसके उनके द्वारा बकायदा धनराशि जमा नही की गई। जिस पर गत दिनों नारायणबगड़ के नायब तहसीलदार दिगम्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में एक राजस्व दल का गठन किया गया। जिसमें अमीन सत्य प्रसाद गौड़,राजस्व उप निरीक्षक राजकुमार सिद्ववान, अनुसेवक दर्शन सिंह कुंवर सम्लित थे।
दल ने रावत के नारायणबगड़ विकासखंड के अंतर्गत ईड़ा एवं सणकोट गांवों में जा कर उसकी नाप भूमि की कुड़की कर ली हैं। बताया कि वहां पर रावत की अपनी जमीन पर एक बड़ी गौशाला एवं डेयरी भी है, इसे भी कुड़क कर ली गई है। तहसीलदार नेगी ने बताया कि अगर रावत के द्वारा सरकारी राजस्व तय समय में जमा नही किया जाता है तो मजबूरन राजस्व विभाग को कुड़क भूमि की नीलामी करनी पड़ सकती है। कुड़की के संबंध में जब जिला पंचायत उपाध्यक्ष रावत का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।