नौगांव ब्लॉक के दूरस्थ गांव कफनौल मे वर्षा जल संचय के लिए खंतियों का निर्माण
कफनोल/उत्तरकाशी 8 जून । जिले में चाल-खालों के संरक्षण व संवर्धन तथा वर्ष जल के संचय के लिए जन-सहभागिता से ‘जल संचय अभियान’ संचालित किया जा रहा है।अभियान के तहत जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने नौगांव ब्लॉक के दूरस्थ गांव कफनौल मे वर्षा जल संचय के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ खंतियों का निर्माण किया।
जल संचय अभियान के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि वर्षा काल मे बारिश का पानी व्यर्थ बह कर न चला जाए और इसे रोककर जमीन में जज्ब करने के लिए खंतियों के निर्माण के पारंपरिक ज्ञान का उपयोग कर जल स्रोतों को रिचार्ज करने और भूमि में नमी के स्तर को बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से इस अभियान को संचालित किया जा रहा है। यह अभियान 16 जुलाई हरेला पर्व तक जिले के सभी गांवों में संचालित किया जाएगा।
अभियान सभी विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है और इसमें प्रत्येक गांव में कम से कम 100 खंतियाँ निर्मित की जायेंगी । यह अभियान पूर्ण रूप से श्रम दान पर आधारित है।जिलाधिकारी ने सभी लोगों से इस अभियान में सहयोग की अपील करते हर व्यक्ति से कम से कम दो खंती तैयार कर वर्षा जल के संचय में अपना योगदान देने कआ आग्रह किया। इस अभियान से नई पीढ़ी का प्रकृति से जुड़ाव भी बढ़ेगा। अभियान के तहत कफनोल गांव के नाशका नाम तोक पर जल संचय के लिए जिलाधिकारी सहित स्थानीय ग्रामीणों ने खंतियों की खुदाई की।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पंवार,डीपीसी सदस्य संगीता पंवार,जगमोहन राणा सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की।