Front Page

पानी की समस्या को लेकर कालिन्दीवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया

देहरादून 6 सितम्बर (उ हि)। कालिन्दी एन्कलेव नागरिक वैलफेयर सोसायटी द्वारा गली नम्बर दो में पेयजल समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया तथा अधिशासी अभियंता पित्थुवाला ,जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ।

ज्ञापन में कहा गया है कि कालिन्दी एन्क्लेव कांवली में नियमानुसार सभी उपभोक्ताओं द्वारा बिलों का भुगतान करने के बावजूद भी उन्हें पेयजल सुविधा नहीं मिल रही जो कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का खुलेआम उललंघन हैं । इस गली के कई भवनों में तो जलसंस्थान द्वारा कई महीनों से जलापूर्ति ही नहीं की गई जबकि उनके द्वारा दर्जनों शिकायतें की जा चुकी हैं ,यहाँ तक आपके इन्दिरानगर कार्यालय के चक्कर काटकर थक गयें हैं । सोसायटी के अध्यक्ष द्वारा कई बार उपरोक्त सन्दर्भ में आप सहित ,सहायक अभियंता पाण्डेय से बात की गई जिसको भी नजरअंदाज किया गया ।इससे पूर्व में ऐसा कभी नहीं हुआ ।पूर्व में पित्थुवाला डिवीजन के सभी अधिकारी उपभोक्ताओं की शिकायत पर त्वरित हस्तक्षेप करते थे किन्तु गत दो सालों में ऐसा नहीं हो रहा है जो कि खेदजनक है। संज्ञान में आया है कि ऐसी ही  सैकड़ों शिकायतों पर भी आपका विभाग कार्य नहीं कर रहा है ।

ज्ञापन में चेतावनी दी गयी है कि कॉलोनिवासी आज  पेयजल समस्या पर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं ,यदि फिर भी आपके स्तर से कार्यवाही नहीं होती है तो सोसायटी के नागरिकों को शान्तिपूर्वक आन्दोलन के विवश होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी ।

प्रदर्शन में पार्षद संजय सिंघल , संरक्षक डा आर एन शर्मा ,उपाध्यक्ष हर्षकुमार ,सचिव अनन्त आकाश ,आडिटर प्रवीण शर्मा ,पूर्व संरक्षक पी के अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष एम एन पराशर ,वाई के त्यागी , धर्मसोनकर , प्रदीप गोयल ,सुरजीत आहुजा ,ब्रह्ममानन्द कोठारी ,समीर कोठारी , सुरजीत आहुजा आदि बड़ी संख्या में कालोनीवासी शामिल थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!