उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा नाटक और श्लोकोच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन
गौचर /ज्योतिर्मठ, 16 नवंबर (कपरूवाण) । उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित जिलास्तरीय प्रतियोगिता मे विकास खण्ड ज्योतिर्मठ ने वरिष्ठ वर्ग की नाटक प्रतियोगिता में बदरीनाथ वेद वेदांग संस्कृत उत्तरामध्यमा विद्यालय ज्योतिर्मठ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए स्थान सुनिश्चित किया। वरिष्ठ वर्ग की श्लोकोच्चारण विधा में बदरीनाथ वेदवेदांग स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्योतिर्मठ के छात्र मनीष डिमरी ने पूर्व वर्ष की भांति प्रथम स्थान प्राप्त किया
इसी वर्ग की वाद विवाद प्रतियोगिता मे संस्कृत महाविद्यालय के छात्र प्रदीप मिश्रा व पीयूष ममगाईं ने द्वितीय व उत्तरामध्यमा विद्यालय ज्योतिर्मठ के छात्र श्लोक मैठाणी एवं शिवम नैनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आशुभाषण में उत्तरमध्यमा के श्लोक मैठाणी द्वितीय तथा महाविद्यालय के मनीष डिमरी तीसरे स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं में ज्योतिर्मठ विकास खण्ड के श्री बदरीनाथ वेदवेदांग संस्कृत उत्तरामध्यमा विद्यालय ने समूह गान में एवं स्वामी प्रवणानंद विद्यालय के आरोग्य डोभाल ने श्लोकोच्चारण विधा में तथा वादविवाद में उत्तरामध्यमा विद्यालय के रोहन चमोली व दिव्यांशु चन्दोला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चमोली जिले के प्रतिनिधत्व के लिए स्थान बनाया, श्लोकोच्चारण में संस्कृत उत्तरामध्यमा विद्यालय के दीपेश मैखुरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रकार विकास खण्ड ज्योतिर्मठ वरिष्ठ वर्ग में नाटक एवं श्लोकोच्चारण तथा कनिष्ट वर्ग में समूहगान ,श्लोकोच्चारण तथा वादविवाद में जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
गौचर मे आयोजित संस्कृत प्रतियोगिता के ज्योतिर्मठ खण्ड संयोजक/श्री बद्रीनाथ वेदवेदांग संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय ज्योतिर्मठ अरविन्द पंत ने सभी प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी ब्यक्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भी बेहतर प्रदर्शन करने का आवाहन किया।