ट्रकों की हड़ताल के कारण पोखरी क्षेत्र में सब्जियों और जरुरी वस्तुओं की भारी किल्लत
पोखरी, 13 दिसंबर (राणा)। ट्रकों की हड़ताल के कारण क्षेत्र के बाजारों में सब्जियों और जरुरी खाद्य वस्तुओं की वस्तुओं की सप्लाई नहीं होने से किल्लत पैदा हो गयी है जिस कारण उपभोक्ता परेशान होकर रह गये है ।
ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा , विजयपाल सिंह रावत , दीपक चौधरी , सन्तोष चौधरी , विष्णु प्रसाद चमोला , राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी , देवेन्द्र वर्तवाल , हर्षवर्धन चौहान जितेंद्र सती सहित तमाम दुकानदारों और उपभोक्ताओं का कहना है कि ट्रकों की हड़ताल के कारण आजकल जरुरी खाद्य वस्तुओं और सांग सब्जियों की सप्लाई ठप्प होने से बाजारों में इन वस्तुओं की किल्लत पैदा हो गई है ।
जबकि आजकल शादी विवाह का सीजन चल रहा है ।साथ ही बाजारों में नौकरीपेशा लोग रहते हैं।ऐसे में जिन परिवारों में शादियां होनी है उनके सामने शादियों के सम्पन्न करवाने के लिए जरुरी खाद्य वस्तुओं और सांग सब्जियों की ब्यवस्था करना मुश्किल हो गया है वहीं आम उपभोक्ताओं के सामने भी परेशानी खड़ी हो गयी है विशेषकर बाजारों में रहने वाले नौकरीपेशा लोगों के सामने ।