रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विज्ञान महोत्सव का समापन
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राजकीय बालिका इंटर कालेज में आयोजित जनपदीय विज्ञान महोत्सव का समापन हो गया है। प्रतियोगिता में बा इ का गौचर, आदर्श विद्यालय गौचर तथा बा इ का गोपेश्वर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान हासिल किया।
विद्यालयी शिक्षा के छात्र -छात्राओं के लिए वैज्ञानिक गतिविधियों पर आधारित जनपदीय विज्ञान महोत्सव -2023 का जिला विज्ञान समन्वयक चमोली गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में दिनांक 09 नवम्बर 2023को रा0आ0बा0इ0गौचर में शानदार आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के 252 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खनन अधिकारी चमोली सुश्री नाजिया, विशिष्ट अतिथि समन्वयक समग्र शिक्षा श्रीमती ज्योति नेगी, प्रधानाचार्य रा0आ0बा0इ0गौचर डॉ0 सुमन ध्यानी शर्मा, डॉ0कुशल भण्डारी, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी, जिला मंत्री प्रकाश चौहान, मनोरमा भण्डारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा संगीत शिक्षिका श्रद्धा रावत के निर्देशन में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल व ब्लाक समन्वयक बीरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया।
जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 252 छात्राओं के उनके मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तथा जनपद स्तर पर चयनित प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
राज्य विज्ञान महोत्सव का आयोजन रा0इ0का0 रुड़की में 18 से 20 नवम्बर तक होगा।
मुख्य अतिथि जिला खनन अधिकारी सुश्री नाजिया द्वारा बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, वैज्ञानिक सोच विकसित करने व सफलता प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
प्रतियोगिता में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी डा आशुतोष बड़थ्वाल द्वारा विभाग की ओर से बच्चों को मोमेंटो व भोजन में झंगोरे की खीर उपलब्ध कराई गयी ।
इस अवसर पर डा जगदीश कण्डवाल, शिशुपाल सिंह नेगी, गजेन्द्र सिंह बिष्ट, जगदीश प्रसाद कंसवाल, बीरेन्द्र सिंह नेगी, सुरेन्द्र राणा, महेन्द्र शाह, श्रद्धा रावत, अनुसूया सोनियाल, साधना कुंवर,रेखा राणा व विद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, उपस्थित रहे।