पोखरी शरदोत्सव कि दूसरी सांस्कृतिक शाम पम्मी नवल और मिनाल रतूड़ी के नाम रही
पोखरी, 18 दिसंबर (राणा)। हिमवंत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले की दूसरी संध्या पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जागर गायिका पम्मी नवल और लोक गायक मिनाल रतूड़ी द्बारा दी गयी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियो पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ और वे आधी रात तक पांडाल में झूमते रहे।
जागर और लोक गायिका पवित्रा टम्टा उर्फ पम्मी नवल के शानदार गीतों गानों कुछ दिन तुरणी निभी गे ,भैरव जागर और उनकी टीम के दुरपदी स्वयं बर की प्रस्तुति ने मेले में चार चांद लगा कर मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला सहित बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों को पांडाल में झूमने को मजबूर कर दिया तथा खूब तालियां बटोरी ।वहीं लोक गायक मिनाल रतूणी के गाने तै दिवरी डांडा बमोरा भी और पहाड़ कू रैबासी ने भी मेले में जान फूंक कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया ।
इस अवसर पर विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लोक और जागर गायिका पम्मी नवल क्षेत्र की शान है। इन्होंने अपनी कला और हुनर से पूरे देश में क्षेत्र और प्र्रदेश का नाम रोशन किया है। अन्य कलाकारों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपनी कलाओं और हुनर का वेहतरीन प्रर्दशन कर क्षेत्र और प्र्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहिए। वहीं मिनाल रतूड़ी ने भी शानदार प्रस्तुति देकर मेले की शान बढायी है ।
मंच संचालन हर्षवर्धन थपलियाल, उपेन्द्र सती, ब्रह्मानंद किमोठी और राजेंद्र असवाल ने किया। इस अवसर पर मेला सचिव एडवोकेट श्रवन सती, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, विकेनद्र नेगी हनुमंत कण्डारी कांग्रेस ब्लाक संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी, इन्द्रप्रकाश रडवाल रिंकू, देवेश, पवन, प्रिया नेगी गिता सहित तमाम गणमान्य ब्यक्ति मौजूद थे ।