हरीश रावत बोले सीमेंट ईंट और बजरी से बने घरों ने पहाड़ी गांवों की पहचान छीन ली
पोखरी, 18 दिसंबर। हिमवंत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले के तृतीय दिवस का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने कहा कि हमारे मेले जहां आपसी भाईचारे और मिलन के संवाहक होते हैं वहीं हमारी पौराणिक संस्कृति को जिंदा रखकर हमारी नयी पीढ़ी को उससे रुबरु करवाते हैं ।
हरीश रावत ने कहा हिमवंत कवि चंद्रकुवर वर्तवाल जिनके नाम से यह मेला संचालित हो रहा है क्षेत्र की महान विभूति थी जिन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से क्षेत्र के कवित्व को आगे बढ़ाया है । मेले का नाम गांधी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन बहुत अच्छा नाम रखा गया है जो हमारे गांवों के हुनर और शिल्प को आगे बढ़ाता है। क्योंकि इसमें हमारे पहाड़ों की पहिचान झलकती है ।हमें अपने पहाड़ों की पहिचान अक्षुण बनाये रखना है ।अपने पहाड़ों की पुरानी परम्पराओं और संस्कृति को आगे बढ़ाना है पुराने पत्थरों से बने घर तराशे गये पत्थर हमारी पहिचान है । सीमेंट ईंट और बजरी से बने घरो ने हमारी गांवों की पहिचान संस्कृति को लुप्त कर दिया है और गाव के गांव खाली होकर भूतिया गांव वन गये है ।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने पहाड़ी व्यंजनों को परोसकर आगे बढ़ाना होगा साथ ही महिला मंगल दलों को केनद्र वनाकर गांवों की दशा सुधर सकती है । मांगलिक गीत गाने वाली महिला मंगल दलों की महिलाओं को भी पेंशन दी जानी चाहिए कांग्रेस के शासन काल में जब मैं मुख्यमंत्री था वृद्धा महिला पेंशन, महिला पोषण सहित तमाम जन कल्याणकारी और रोजगारपरक योजनाये क्रियान्वित की गई लेकिन कांग्रेस सरकार बदलते ही 2018 में ऐसा कानून बनाया गया कि यहां की जमीन और मिट्टी औने पौने दामों पर विकने लगी तथा यहां के जमीन वेचने वाले भाई उन पर बने पूंजीपतियों के रिजार्टो में नौकरी करने लगे जब यहां की मिट्टी और जमीन सुरक्षित नहीं रहेगी तो संस्कृति कैसे बचेगी इस पर रोक लगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पोखरी की जनता ने लखपत बुटोला जैसे ऊर्जावान नौजवान व्यक्ति को विधानसभा में भेजकर सराहनीय कार्य किया है ।जो यहां के विकास को आगे बढ़ाने में जी जान से कार्य करेगा । वहीं मेले के आयोजक बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री काल में पोखरी क्षेत्र का चौतरफा विकास हुआ पालीटेक्निक कालेज बना , बीफार्मा की घोषणा हुई ,नगर पंचायत अस्तित्व में आया ऐतिहासिक शिव मंदिर बना , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में महत्वपूर्ण विषयों की स्वीकृत हुई ।
इस अवसर पर विद्यालयी छात्र छात्राओं द्बारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर मुख्य अतिथि सहित सभी आगंतुकों का भरपूर मनोरंजन किया गया ।उमराव सिंह कोठियाल सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं ने सुन्दर लोक नृत्य और गीत आयी पंचमी माटी हरियाली ,जूं हाई स्कूल ताली कन्सारी के छात्र छात्राओं ने मातृभूमि पितृ भूमि ,जूं हाई स्कूल सौडामगरा की छात्राओं ने लव कुश द्बारा रामायण कथा का वाचन किया गया ,जूं हाई स्कूल जौरासी के छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड मेरी मातृभूमि तेरी जयकार लोक गीत और लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
वहीं मंच पर आयोजित जूनियर स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कालेज विनायक धार ने प्रथम , जूनियर हाईस्कूल वल्लीने दूसरा और शिवांगी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
मंच संचालन उपेन्द्र सती ,रेखा पटवाल राणा, ब्रह्मानंद किमोठी , हर्षवर्धन थपलियाल और अर्जुन नेगी ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर डॉक्टर बृजेंद्र कठैत सुमन लता सती, रवेन्द्र नेगी,दुर्गा प्रसाद कुमेडी, ताजबर राणा , रघुवीर नेग, मनवर रावत ,के एल टम्टा , विजय प्रसाद सिमल्टी ,भरत नेगी , राकेश भट्ट, सविता सती , चन्द्रप्रकाश नौटियाल चन्द्रप्रकाश कण्डारी,अनूप रावत,मनवर रावत, प्रमोद असवाल , आकाशदीप नेगी,प्रेम सिंह चौधरी ,भरत नेगी ,नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी वीना नेगी ,मेला सचिव एडवोकेट श्रवन सती कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत कांग्रेस के ब्लांक संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी ,ब्लाक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी ,मयंक नेगी , हनुमंत कण्डारी ,विकेनद्र नेगी , निवर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रीती भण्डारी , मंदोदरी पत इंद्रप्रकाश गढ़वाल फतेह राम सती डॉ ओमप्रकाश थपलियाल वेद प्रकाश बुटोला जगदीश नेगी आलोक बागवानी रमेश चौधरी अंकित भंडारी राजेंद्र असवाल शाहिद तमाम अध्यापक अध्यापिकाएं और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।