आपदा/दुर्घटनाक्षेत्रीय समाचार

भारी वर्षा से पिंडर घाटी के कई मोटर मार्ग अवरुद्ध

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 5 जुलाई। बुधवार की देर रात 8 बजें से शुरू हुई भारी बारिश से नंदा देवी राजजात थराली -देवाल-वांण राजमार्ग, कुनारबैंड -घेस, डु़ग्री रूईसाण सहित तमाम अन्य मोटर सड़के यातायात के लिए बंद हो गई हैं। जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो कर रह गया है।

गुरूवार की रात 8 बजे से पिंडर घाटी में तेज बारिश शुरु हुई जोकि पूरी रात रूक-रूक कर जारी शुक्रवार को भी समाचार लिखे जाने तक जारी है।तेज बारिश के कारण राजमार्ग संख्या 90 थराली -देवाल-वांण किमी 23 में पिलखड़ा में बंद हो गई हैं। जिससे काफी संख्या में वाहन इस मार्ग में फंस कर रह गए हैं।

इसी तरह से कुनारबैंड -घेस मोटर सड़क किमी 16,18 एवं 20 में एवं सोल डुंग्री – रणगांव मोटर सड़क किमी 3 में यातायात के लिए बंद हो गई हैं। निर्माण खंड लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेपी टम्टा ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए सुबह 7 बजे ही जेसीबी मशीनों को भेज दिया गया हैं। जल्द ही बंद सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!