शेरसिंह दानू स्मृति मेला 23 से, तैयारियां अंतिम दौर में
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 19 नवंबर। पूर्व विधायक स्वर्गीय शेर सिंह दानू की स्मृति में देवाल विकास खंड के पर्यटक स्थल लोहाजंग में 23 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले मेले की तैयारियां को अंतिम रूप देते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया हैं।
लोहाजंग में आयोजन कमेटी की बैठक के बाद आयोजन कमेटी के अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने बताया कि 23 नवंबर को स्व शेर सिंह दानू के स्मारक पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विधिवत मेले का उद्घाटन किया जाएगा इसके बाद स्थानीय महिला मंगल दलों, सांस्कृतिक टीमों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इसके साथ 24 नवंबर को ही खेलो की श्रृंखलाओं के तहत पुरूष वर्ग की विभिन्न आयु वर्ग की 5 किमी लबी दौड़ आयोजित होगी 25 नवंबर को महिलाओं की 5 किमी दौड़ का आयोजन होगा। 26 नवंबर को 2 किमी लंबी मनोरंजक दौड़ का भी आयोजन होगा जिसमें 50वर्ष तक के धावक, धाविकाएं भाग ले सकते हैं।
इस दौरान शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें 10 से लेकर 50 साल की उम्र तक की महिला, पुरुष,बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। बताया कि दौड़ में बिना रजिस्ट्रेशन के को भी प्रतिभागी प्रतिभाग नही कर सकता हैं इसके अलावा आधार कार्ड अनिवार्य होगा। बताया कि 5 दिवसीय मेले के दौरान प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक मेला मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न तरह की विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जाता रहेगा।
27 नवंबर को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें दौड़ों, शतरंज एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।