प्रधानमंत्री मोदी की बद्री केदार यात्रा से वापसी के बाद सुरक्षा व्यवस्था में लगे आधिकारी -कर्मचारियों ने ली राहत की सांस
–गौचर से दिगपाल गुसाईं –
बद्रीनाथ प्रवास के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को वापस लौटने के बाद ही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 21अक्टूबर को केदारनाथ व बद्रीनाथ दौरे के दौरान आपातकालीन लैंडिंग के लिए गौचर में भी भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मध्यनजर पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से चमोली जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयारियों में रात दिन जुटे हुए थे। प्रधानमंत्री के बद्री केदार दौरे के दौरान अगर आपातकालीन लैंडिंग की आवश्यकता पड़ी तो इसके लिए गौचर हवाई पट्टी में पूरा इंतजाम किया गया था। हवाई पट्टी में उगी झाड़ियों के जंगल को मशीनों से साफ किया गया वहीं हवाई के अलावा जिन मार्गों से प्रधानमंत्री के काफिले की गुजरने की संभावना थी वहां की भी साफ सफाई का काम किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस फोर्स के अलावा तमाम सुरक्षा एजेंसियां तैनात की गई थी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री का केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने का कार्यक्रम था। लेकिन गौचर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी। रहने खाने के लिए सीमा सड़क संगठन व भारत तिब्बत सीमा पुलिस वल की 8 वीं वाहिनी के अतिथि गृहों को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया था।
हालांकि प्रधानमंत्री का काफिला केदारनाथ से सीधे बद्रीनाथ चला गया था लेकिन जब तक उनका काफिला बद्रीनाथ पहुंचता तब तक पूरे शहर की गतिविधियों को जाम कर दिया गया था। शनिवार को प्रधानमंत्री के वापस लौटने के बाद ही शासन प्रशासन व खुफिया एजेंसियों ने राहत की सांस ली।