राज्य आंदोलनकारियों को हिमरत्न से नवाज़ा जायेगा
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 18 नवंबर। आगामी 21 नवंबर को थराली विकास खंड के राइका लोल्टी में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति एवं अचिन्हित राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड एवं दिल्ली रजिस्टर का 23 वां प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर उत्तराखंड के शहीद एवं त्याग स्मृति दिवस पर सम्मान,उपाधि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राज्य आंदोलनकारियों के अलावा प्रबुद्धजनों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को हिमरत्न सम्मान से नवाजा जाएगा।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भुपेंद्र सिंह रावत मुन्ना भाई ने बताया कि 21 नवंबर को राइका लोल्टी में आयोजित हो रहे 23 वें सम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम में उत्तराखंड के समस्त उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए शहीद हुए शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इस अवसर पर खास तौर पर थराली विकास खंड के देवराड़ा गांव निवासी 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहा पर शहीद हुए कै. रूप सिंह जंधारी,इसी गांव के 10 नवंबर को श्रीयंत्र टापू श्रीनगर गढ़वाल में शहीद हुए राजेश रावत, थराली ब्लाक के ही कोलपुड़ी गांव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद हुए भजन सिंह नेगी एवं देवाल ब्लाक के कोठी गांव निवासी शहीद राज्य आंदोलनकारी नारायण सिंह बडियारी को विशेष तौर पर याद किया जाएगा।
इसके अलावा इन शहीदों के नाम से राज्य के प्रबुद्धजनों, राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा।इस कार्यक्रम में राज्य के जाने-माने आंदोलनकारियों,समाज के लिए विभिन्न तरह से सेवाऐं देने वाले प्रबुद्धजनों के द्वारा सिरकत की जाएगी।इस मौके पर राज्य के विकास, समस्याओं के अलावा राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों से अधिकाधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।