नागनाथ महविद्यालय के छात्रों का धरना समाप्त, अब 11 से अनशन पर बैठेंगे
-पोखरी से राजेश्वरी राणा-
विभिन्न मंगों को लेकर तीन दिवसीय धरने पर बैठे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्रसंघ के पदाधिकारी 11 सितम्बर से अनशन पर बैठेंगे। छात्र संघ का 3 दिवसीय धरना समत हो गया है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी के नेतृत्व में छात्र छात्राये महाविद्यालय प्रागण में एनसीसी खोलने ,एम एस सी तथा बीएड संकाय खोलने , छात्रावास भवन निर्माण, स्नातकोत्तर स्तर पर इतिहास, अंग्रेजी , राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र,शिक्षाशास्त्र विषयों की स्वीकृति सहित इन विषयों के प्राध्यापकों की नियुक्ति, विज्ञान भवन के लोकार्पण सहित विभिन्न मांगो को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक धरने पर बैठे हुये थे।
लेकिन आज क्रमिक धरना समाप्त करते हुए महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा ।कि छात्र छात्राएं लम्बे समय से महाविद्यालय प्रशासन और शासन प्रशासन से अपनी इन मांगों को लेकर मौखिक और लिखित रुप से वार्तालाप कर रहे थे । लेकिन छात्र छात्राओं की मांगों को लगातार दरकिनार किया जा रहा है ।जिसे स्वीकार नहीं किया जायेगा । यहां तक कि छात्र छात्राओं ने इन मांगों को लेकर बद्रीनाथ विधान सभा के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी और पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट को भी ज्ञापन सौंपे थे। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उन्होने कहा कि अगर अविलम्ब छात्र छात्राओं की इन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र संघ के पदाधिकारी सहित छात्र छात्राये अपनी इन मांगों को लेकर आगामी 11 सितम्बर से महाविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी,आकाश चमोला, अमन , अर्पित खत्री सहित तमाम छात्र छात्राये मौजूद थे ।