शिक्षा/साहित्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली जल्दी बनेगा उपजिला चिकित्सालय

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –

थराली, 2 सितम्बर। प्रदेश के स्वास्थ्य, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली का जल्द ही उपजिला चिकित्सालय की घोषणा की जाएगी।इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 30 करोड़ रुपए की व्यवस्था करने के साथ 29 चिकित्सकों के पद सृजित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा देवाल डिग्री कालेज के भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ एवं तलवाड़ी डिग्री कालेज के लिए 60 लाख रुपए स्वीकृत किए जा रहे हैं।

बागेश्वर उपचुनाव का चुनाव प्रचार कर वापस लौट कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ग्वालदम में वन विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से एक विशेष भेट में कहां कि राज्य में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी के साथ विकास हो रहा हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि थराली विधानसभा के चारों विकासखंडो को राजकीय डिग्री कालेज स्थापित हो चुके हैं। जिन में आधारभूत संरचना के विकास के कार्य गतिमान हैं। कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में पैसे की कोई कमी नही है।

उन्होंने चमोली जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि थराली, गैरसैंण एवं जोशीमठ को जिला चिकित्सालय घोषित किया जा रहा है। थराली का जिक्र करते हुए कहा कि यहां पर उपजिला चिकित्सालय बनाएं जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा देवाल डिग्री के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई हैं जल्द ही थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा तिथि निर्धारित करने पर वें शिलान्यास करने देवाल आएंगे। विधायक के द्वारा तलवाड़ी डिग्री कालेज के विकास के लिए 50 लाख की मांग करने पर मंत्री ने 60 लाख रुपए की घोषणा की।

इस मौके पर विधायक भूपाल राम टम्टा अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से कैबिनेट मंत्री से रूबरू इस मौके पर चमोली जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, प्रदीप जोशी थराली प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, जेष्ठ प्रमुख महावीर शाह,थराली मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, देवाल के उमेश मिश्रा, जिपंस देवी जोशी, प्रधुमन शाह, पूर्व जिपंस भावना रावत, मीनू टम्टा, हरीश जोशी, भाजपा नेता देवा नेगी, गिरीश चमोला, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव शर्मा,एसआई दिनेश पंवार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!