विभाग निर्णय नहीं ले पाया समय पर इसलिए पदोन्नति नहीं हो सकी

Spread the love
देहरादून, 2  नवंबर  (उ  हि )। राजकीय शिक्षक संघ एससीईआरटी शाखा के अध्यक्ष डॉ. अंकित जोशी ने आज निदेशक माध्यमिक के कुंवर से पदोन्नति के संबंध में वार्ता कर जानकारी जुटायी । पूरे मामले को समझने के बाद डॉ. जोशी का कहना है कि ट्रिब्यूनल ने पदोन्नतियों पर केवल तब तक रोक लगायी थी जब तक तक कि शिक्षा विभाग, न्याय व कार्मिक विभाग से परामर्श कर वरिष्ठता के संबंध में निर्णय नहीं ले लेता और इस हेतु तीन माह का समय भी ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित किया गया था , किंतु विभाग तीन महीने तक निर्णय ही नहीं ले पाया कि आख़िर वरिष्ठता का निर्धारण कैसे करना है। ऊपर से विभागीय अधिकारी मंत्री को गुमराह करते हैं कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिए पदोन्नति पर निर्णय लिया जाना संभव नहीं है। उनका कहना है कि विभाग यदि ट्रिब्यूनल के निर्णय का सम्मान करता तो आज सभी पदों पर पदोन्नतियाँ हो चुकी होती। ट्रिब्यूनल के निर्णय के अतिरिक्त ऐसी कोई याचिका ही नहीं है जिस पर किसी न्यायालय ने पदोन्नति करने पर रोक लगायी हो।
डा. जोशी ने कहा कि विभाग आज भी पदोन्नति करने से कन्नी काट रहा है और मामले को उलझा रहा है कि अब हम ट्रिब्यूनल के निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे और उसके बाद ही पदोन्नति कर सकेंगे, जबकि ट्रिब्यूनल ने तो विभाग को वरिष्ठता के मसले पर निर्णय लेने के लिए कहा था। वास्तविकता तो यह है कि पदोन्नति का मसला विभागीय अनिर्णय के कारण उलझा है, किसी शिक्षक के कोर्ट केस के कारण नहीं। विभाग यदि चाहे तो कल ही वरिष्ठता का निर्धारण कर पदोन्नतियाँ कर सकता है। उन्होंने सवाल किया कि वर्तमान में किसी भी न्यायालय का पदोन्नति पर रोक संबंधी कोई आदेश ही नहीं है तो अवमानना कैसे हो सकती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!