स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के न्यूज लेटर का किया गया विमोचन
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में आयोजित एक कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत द्बारा नागनाथ न्यूज लेटर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर प्रोफेसर पंकज पंत ने कहा कि नागनाथ न्यूज लेटर को प्रति तिमाही प्रगतिशील किया जायेगा ।
प्राचार्य ने कहा कि न्यूज लेटर में समस्त विभागों की त्रैमासिक उन्नति, क्रिया कलाप, छात्र उन्नति, सहित सभी गतिविधियों को इस न्यूज़ लेटर के माध्यम से प्रकाशित किया जाएगा । इससे छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं समाज को इसका लाभ मिलेगा।
इस न्यूज़ लेटर को बनाने में सम्पादक की भूमिका निभाने वाले डा0 संजीव कुमार जुयाल ने कहा कि इस न्यूज़ लेटर के माध्यम से कालेज में होने वाली शैक्षणिक गतिविधियों एवं शोध कार्यो को लेख के रुप में प्रकाशित किया जाएगा । जिसके लिए एक सम्पादक मंडल का गठन भी किया गया है, जो शिक्ष की गुणवत्ता के लिए उपयोगी साबित होगा ।
इस अवसर पर डा0 नन्द किशोर चमोला,डा0 वर्षा सिंह,डा0 ए के श्रीवास्तव, डा0 अजली रावत,डा0 रेनू सनवाल, डा0 जगजीत सिंह, डा0 राजेश भट्ट, डा 0आरती रावत, डा 0प्रवीण मैठाणी, विक्रम भण्डारी, ललित भण्डारी, विजयपाल, नवनीत, सतीश प्रसाद चमोला सहित तमाम महाविद्यालय के प्राधयापक और कर्मचारी मौजूद थे ।