टीएमयू अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप को भिड़ेंगीं टीएमयू टॉस-एमपीएस
ख़ास बातें :
- साईं क्रिकेट एकेडमी को 132 रनों से धोया
- ऑलराउंडर शाश्वत बने मैन ऑफ द मैच
- टीएमयू टॉस के अनव ने ठोकी हॉफ सेंचुरी
- एमपीएस के प्रीत सिरोही बने मैन ऑफ द मैच
- गेंदबाज रॉबिन सिंह ने तीन विकेट झटके
मुरादाबाद, 10 जून। टीएमयू टॉस क्रिकेट एकेडमी और साईं क्रिकेट एकेडमी के बीच हुए सेमीफाइनल में टीएमयू टॉस की टीम ने 132 रनों से जीत दर्ज की। टीएमयू टॉस क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में टीएमयू टॉस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 06 विकेट खोकर साईं एकेडमी की टीम को 271 रनों का लक्ष्य दिया। टीएमयू टॉस क्रिकेट एकेडमी की ओर से बल्लेबाज आदित्य अनव ने 40 बॉल में सर्वाधिक 54 रन जोड़कर अपनी टीम मजबूती प्रदान की। अनव ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में 05 चौके और 02 छक्के भी जड़े। टीएमयू टॉस के गेंदबाज अभय दुबे ने घातक गेंदबाजी की और 4.3 ओवर में 31 रन देकर 04 विकेट झटके। ऑलराउंडर शाश्वत ने 24 बॉल पर 24 रन बनाए और 05 ओवर में 26 रन देकर 03 विकेट भी झटके। शाश्वत के ऑलराउंडर प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीएमयू के ज्वाइंट डायरेक्टर एडमिशन श्री अवनीश पवारिया ने मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साईं क्रिकेट एकेडमी की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। टीम लगातार अपने विकेट खोती रही और 23.3 ओवर में 138 रन पर ही ऑल आउट हो गई। साईं की ओर से बल्लेबाज हरदेव सिंह ने 44 गेंदों पर 08 चौके और 01 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। साईं एकेडमी की ओर से गेंदबाज अजय यादव ने 04 ओवर में 32 रन देकर 02 विकेट झटके।
टीएमयू अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एमपीएस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने चार विकेट से आरएसडी क्रिकेट एकेडमी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आरएसडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर्स में 216 रन बनाकर टीम आलआउट हो गई। आरएसडी के आलराउंडर चरित्र चौहान ने 02 चौके और 02 छक्के की बदौलत 49 बॉल पर सर्वाधिक 43 रन बनाए, जबकि 06 ओवर में 28 रन देकर 03 विकेट भी झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमपीएस की टीम ने मात्र 29 ओवर में ही 06 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। एमपीएस की टीम ने आरएसडी की टीम को 04 विकेट से मात देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। एमपीएस की ओर से बल्लेबाज प्रीत सिरोही ने 60 बॉल में 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। प्रीत सिरोही ने अपनी पारी में 04 चौके और 05 छक्के भी लगाए और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। एमपीएस के गेंदबाज रॉबिन सिंह ने 06 ओवर में 24 रन देकर 03 विकेट लिए। टीएमयू इलेक्ट्रिकल और मेंटीनेंस विभाग के एचओडी श्री योगेश शर्मा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।