स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समीति ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

देहरादून, 23 मार्च।अमर शहीद भगतसिंह राजगुरू सुखदेव को शहीद दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करने हेतु पूर्व वर्षो की भातीं इस बार भी स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समीति के तत्वाधान मे कार्यक्रम सिटीब्बैंकट हाल देहरादून मे सम्पन्न हुआ।

इसमे संयुक्तनागरिकसंगठन सहित अन्य संस्थाओ के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद थे।इनमे लै.कर्नल बीएम थापा,ब्रिगेडियर केजीबहल,भद्र सिंह नेगी,जगमोहन मैदिरतता,जीएस जससल,महिपाल सिंह रावत,संदीप शास्त्री,वीके गर्ग, लै.कर्नल जीएस गम्भीर,मुकेश नारायण शर्मा,कुसुम धसमाना,डॉक्टर मुनिराम सकलानी,शक्ति प्रसाद डिमरी,संजय अमन,उदित नारायण शर्मा सहित सेनानी परिवारो के उत्तराधिकारी भी भारी संख्या मे शामिल हुए। वकताओ ने देश के नीतीनियंताओ को शहीदो केhआदर्श,चरित्र,नैतिकता,ईमानदारी,और देशप्रेम के जज्बातो से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!