क्षेत्रीय समाचार

केंद्रीय विद्यालय न खोलने पर सैन्य बाहुल्य सवाड़ गांव के लोगों की चुनाव वहिष्कार की चेतावनी

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 10 जून। आगामी शुरू होने वाले शिक्षा सत्र में राज्य के सैन्य बाहुल्य गांवों में सुमार सवाड़ में केंद्रीय विद्यालय नही खोले जाने पर सवाड़ सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण आगामी 2024 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की रणनीति बनाने में जुट गई हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने एक चेतावनी पत्र शासन, प्रशासन को भेज दिया हैं।

दरअसल प्रथम विश्व युद्ध में सवाड़ गांव के 22, द्वितीय विश्व युद्ध में 38, पेशावर कांड में 14 वीर योद्धाओं ने भाग लिया जबकि आजादी के बाद देश की अखंडता, अक्षुण्णता एवं एकता को बनाए रखने के लिए इसी गांव के 4 वीर शहीद ने अपना बलीदान दिया।आज भी इस गांव में सैकड़ों पूर्व सैनिकों के साथ ही सैन्य विधवाएं रहती हैं।जबकि  200 से अधिक इस गांव के योद्धा सेना एवं अद्वसैनिक बलों में कार्यरत हैं।इसी कारण इस गांव को सैनिक बाहुल्य गांव कहा जाता है।

इस गांवों में पिछले 6 वर्षों से पूरे देवाल क्षेत्र के नागरिक एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की मांग करते आ रहे हैं। इसके लिए 3 वर्ष पूर्व केवी संगठन की मांग पर बकाया ग्रामीणों ने श्रमदान एवं अन्य अपने संसाधनों से विद्यालय संचालन के लिए 15 टिनशैड़ो, शौचालयों,पानी के साथ ही अन्य जरूरी सुविधाएं जुटा ली थी। किंतु फिर केवी संगठन ने कि जब तक गांव में उन्हें भूमि निशुल्क प्राप्त नही हो जाती विद्यालय का संचालन शुरू करना संभव नही है।जिस पर केवी संगठन की 100 नाली भूमि के विरुद्ध करीब 103 नली नाप भूमि पिछले साल ही राज्य शिक्षा विभाग के नाम दान कर दी हैं और अब इस भूमि को राज्य सरकार के द्वारा केवी संगठन के नाम किए जाने की कार्यवाही गतिमान हैं। किंतु अब तक आसन्न शिक्षा सत्र से सवाड़ में केवी खुलने के दूर तक आसार नही दिखने से अब सवाड़ सहित देवाल ब्लाक में रोष पनपने लगा है।

––——-–—————————————————-

अमर शहीद सैनिक मेला समिति सवाड़ के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीक्षा मेहरा,ग्राम प्रधान कंचना मेहरा, युवक मंगल अध्यक्ष प्रमोद धपोला, ममंद अध्यक्ष बसंती मेहरा आदि ने बताया कि वें लगातार आसन्न शिक्षासत्र से सवाड़ में केवी की कक्षाएं संचालित करने को लेकर केवी संगठन, केंद्र सरकार, राज्य के मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों से करते आ रहें हैं। कहा कि इस सत्र में केवी की कक्षाएं शुरू नही हुई तों सवाड़ गांव सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण 2024 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पिछले दिनों शौर्य मेले के दौरान एक पत्र भी सौंपा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!