सड़क अवरुद्ध होने के कारण 10 किमी पैदल नाप रहे हैँ तोनजी के लोग
पोखरी, 2 सितम्बर (राणा)। कार्यदायी सस्था एनपीसीसी की लापरवाही के कारण जौरासी तोणजी मोटर मार्ग 2 माह से अवरुद्ध ग्रामीण हर रोज 10 कि मी की पैदल दूरी की आवाजाही करने को मजबूर हैँ।
तोणजी के प्रधान मुकेश नेगी का कहना है कि ग्रामीणों के लम्बे सघर्ष के बाद 9.65 कि मी जौरासी तोणजी मोटर मार्ग 2012-13 में स्वीकृत हुआ था। प्रथम चरण का कार्य पीएमजीएसवाई पोखरी द्बारा 2015-16 में जौरासी सी शुरू किया गया लेकिन 200 मीटर सड़क मार्ग काटने के बाद कार्यदायी सस्था पीएमजीएसवाई द्वारा अचानक बीच में समरेखण को बदल कर किमोठा गदेरे से इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें पूरे मार्ग का सत्यानाश हो गया तथा प्रथम चरण में केवल 7.65 कि मी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य किया गया जिसमें ग्रामीणों को उनके कटे हुए खेतों का मुआवजा नहीं दिया गया।
सड़क पर वर्षाती पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण कार्य नहीं किया गया। उस पर पुस्ते नहीं लगाये गये ,काजवे नहीं बनाये गये भारी ,वर्षात में सड़क का पानी गांव में पहुंचता है । जिससे गांव के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है । वर्षात में ग्रामीण भय के साये में रात्रि गुजारने को मजबूर हैं ।फिर इस मार्ग पर द्बितीय फेज के निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी सरकार द्बारा। एनपीसीसी को कार्यदायी सस्था बनाया गया लेकिन एनपीसीसी कार्यदायी सस्था की घोर लापरवाही से यह जौरासी तोणजी मोटर मार्ग पूरे वर्षांत के सीजन में जगह जगह पुस्ते टूटने मलवा पत्थर आने से विगत दो माह से अधिक समय से अवरुद्ध पड़ा हुआ है ।
तोणजी गांव के 150 परिवारों के लोग हर रोज दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीददारी करने के लिए 5 कि मी की पैदल दूरी तय कर बाजार जाते हैं ।और पीठ में सामान लादकर 5 कि मी की पैदल दूरी तय कर घर जाते हैं ।अर्थात हर रोज 10 कि मी की पैदल दूरी की आवाजाही करने को मजबूर हैं ।यही हाल विधार्थियों का है ।उन्हें पढ़ाई के लिए अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा जाने के लिए हर रोज 10 कि मी की पैदल दूरी की आवाजाही करनी पड़ती है ।समस्या तब और भयंकर हो जाती है ।जब बीमार बुजुर्गों बच्चों और प्रस्वकालीन महिलाओं को चारपाई के सहारे अस्पताल सीएचसी पोखरी पहुंचाना पड़ता है ।कार्यदायी सस्था एनपीसीसी के पास मजदूर नहीं है ।उनकी जेसीबी सहित अन्य मशीनें तेल के अभाव में तोणजी गांव के नीचे सड़क पर जगह जगह खड़ी है । ग्रामीणों के साथ यह एक प्रकार से भद्दा मजाक किया जा रहा है ।
इन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कार्यदायी संस्था एनपीसीसी के खिलाफ कार्यवाही करने तथा अभिलम्ब जौरासी तोणजी मोटर मार्ग को यातायात के लिए खोलने की मांग की है ।वरना तोणजी के ग्रामीण कार्यदायी सस्था एनपीसीसी के खिलाफ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।