क्षेत्रीय समाचारराजनीति

गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया गणेश गोदियाल का जोरदार स्वागत

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
कांग्रेस के पूर्व उत्तराखंड अध्यक्ष व ए आई सी सी स्थाई समिति में आमन्त्रित सदस्य गणेश गोदियाल एवं के गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

बागेश्वर विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के बागेश्वर जाने के लिए हेलीकॉप्टर से गौचर हवाई पट्टी में पहुंचे गणेश गोदियाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद गणेश गोदियाल ने कांग्रेस के नए कार्यालय मे कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान व केन्द्रीय कांग्रेस संगठन में गणेश गोदियाल को नई जिम्मेदारी मिलने पर मिष्ठान वितरण कर केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताया।

इस मौके पर उन्होंने कहा बागेश्वर उप चुनाव में कांग्रेस की स्थिति मजबूत होने से भाजपा बौखला गई है। अतिक्रमण के नाम पर लोगों का घर उजाड़ने पर उन्होंने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो सरकार किसी का घर नहीं बसा प सकती है उसे लोगों का घर उजाड़ने का कोई अधिकार नहीं है। उनका कहना था सरकार अगर जनता की हितैषी है तो उसे हाई कोर्ट को पहाड़ की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराकर लोगों की मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर अध्यक्ष सुनील पंवार, जिला महामंत्री अजय किशोर भण्डारी, हरीश नयाल, पूर्व सैनिक सुरेन्द्र टमटा, मदन लाल टमटा,भूपेन्द्र नेगी,कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव सुनील शाह ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!